ओला MoveOS 4 अपडेट: ऐप से लगा पाएंगे वेकेशन मोड, स्कूटर की लोकेशन भी दिखेगी, ऑटो बंद होंगे इंडिकेटर
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 15 अगस्त को नए GEN 2 प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया। इसमें सबसे किफायती और सबसे महंगा मॉडल शामिल रहा।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 15 अगस्त को नए GEN 2 प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया। इसमें सबसे किफायती और सबसे महंगा मॉडल शामिल रहा। इसके साथ ही कंपनी ने स्कूटर को चलाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS का अपडेट लॉन्च करने का अनाउंस भी कर दिया। कंपनी के मुताबिक, 15 सितंबर से ग्राहकों को MoveOS 4 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। जिसके बाद इस स्कूटर में कई यूजफुल फीचर्स एड हो जाएंगे। चलिए आपको बताते हैं कि MoveOS 4 में क्या-क्या नया मिलने वाला है।

1. Improved navigation
ओला अपने MoveOS 4 में जो सबसे बड़ा और जरूरी अपडेट देगी वो नेविगेशन से जुड़ा होगा। कंपनी ऐप में ओला मैप्स (OLA Maps) जोड़ने वाली है। ऐसे में ऐप की मदद से मैप को डायरेक्टर स्कटूर के साथ एक्सेस कर पाएंगे। अभी कई बार किसी लोकेशने को हमे स्कूटर में नहीं भेज पाए। क्योंकि इसमें स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन नहीं दिया है। इसका इंटरफेस ज्यादा बेहतर और आसान होगा

लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।