Hindi Newsऑटो न्यूज़ola electric sold 37000 two-wheelers in may 2024

इस कंपनी ने महीने भर में बेच डाली 37000 से अधिक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, अकेले 49% मार्केट पर कर लिया कब्जा

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने ताबड़तोड़ टू-व्हीलर की बिक्री की है। बता दें कि इस दौरान ओला ने इस सेगमेंट में अकेले 49 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा किया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानSun, 2 June 2024 07:46 AM
share Share

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने ताबड़तोड़ टू-व्हीलर की बिक्री की है। बता दें कि ओला ने इस सेगमेंट में अकेले 49 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा किया है। बता दें कि कंपनी ने मई महीने के दौरान कुल 37,191 यूनिट टू-व्हीलर का रजिस्ट्रेशन किया। इसमें कंपनी की S1 लाइनअप का बड़ा योगदान रहा है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में S1 X मॉडल को लॉन्च किया है। जबकि इस स्कूटर की डिलीवरी पिछले महीने शुरू हुई। आइए जानते हैं ओला के टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों के लिए बुरी तरह तरस रही ये कार, मई में सिर्फ 15 लोगों ने खरीदा

49 मार्केट पर किया कब्जा

मई 2024 में हुई बिक्री पर बात करते हुए ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा, "हम बाजार में 49% हिस्सेदारी और हमारे रजिस्ट्रेशन में लगातार बढ़ोतरी के साथ 2W सेगमेंट में भारत के EV सेगमेंट में का नेतृत्व कर रहे हैं। हमने हाल ही में अपने मास-मार्केट S1 X पोर्टफोलियो की डिलीवरी शुरू की है। इसके अलावा, हम अपने उद्योग के समग्र विकास के लिए EV 2W बाजार का विस्तार करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।"

ये भी पढ़ें:सेल्टोस या कैरेंस नहीं... बल्कि लोगों ने KIA की इस छोटी SUV को फिर बनाया नंबर-1

इतनी है S1 X की कीमत

बता दें कि S1 X तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन में आता है। इसमें 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक शामिल है। ओला S1 X की एक्स-शोरूम कीमतें 74,999 रुपये से 99,999 रुपये के बीच हैं। इसके अलावा, ब्रांड ने अपने S1 Pro की कीमतों में भी बदलाव किया है। अब ओला S1 Pro की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। जबकि S1 एयर की कीमत 1,04,999 रुपये और S1 एक्स+ की कीमत 89,999 रुपये है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें