Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Electric launches BOSS 72 hour Rush event this festive season

ओला का 'BOSS 72-hour Rush' इवेंट, बस ₹49999 में मिल रहा ई-स्कूटर; सीधे 25000 रुपए का डिस्काउंट

  • ओला इलेक्ट्रिक ने इसम हीने अपने BOSS ऑफर का अनाउंस किया था। अब कंपनी ने इस ऑफर में नया इवेंट जोड़कर इसे 'BOSS 72-hour Rush' कर दिया है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 10 से 12 अक्टूबर तक मिलेगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 Oct 2024 04:05 PM
share Share
Follow Us on

ओला इलेक्ट्रिक ने इसम हीने अपने BOSS ऑफर का अनाउंस किया था। अब कंपनी ने इस ऑफर में नया इवेंट जोड़कर इसे 'BOSS 72-hour Rush' कर दिया है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 10 से 12 अक्टूबर तक मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, ये फेस्टिव सीजन के लिए कंपनी की सबसे बड़ी सेल भी है। इस दौरान ग्राहक ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 49,999 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही, S1 पोर्टफोलियो पर 25,000 रुपए तक के एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलेंगे। S1X 2kWh को 49,999 रुपए (लिमिडेट स्टॉक डेली) पर पेश किया जा रहा है। जबकि फ्लैगशिप S1 प्रो पर 25,000 रुपए तक की छूट और 5,000 रुपए का फ्लैट एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

'BOSS 72-hour Rush' के फायदे

BOSS वारंटी: 7,000 रुपए कीमत की फ्री 8-ईय या 80,000 किमी बैटरी वारंटी
BOSS फाइनेंस ऑफर: चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMI पर 5,000 रुपए तक के फाइनेंस ऑफर
BOSS बेनिफिट्स: 6,000 रुपए कीमत का फ्री MoveOS+ अपग्रेड और 7,000 रुपए का फ्री चार्जिंग क्रेडिट

ये भी पढ़ें:18, 20 या 22 नहीं... बल्कि सिर्फ इतना निकला नेक्सन CNG का रियल माइलेज

ओला इलेक्ट्रिक 6 मॉडलों के साथ एक बड़ा S1 पोर्टफोलियो ऑफर करता है, जो सभी तरह के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है। प्रीमियम S1 प्रो और S1 एयर की कीमत क्रमशः 1,34,999 रुपए और 1,07,499 रुपए हैं। 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh वेरिएंट के साथ मास-मार्केट S1 X सीरीज की कीमत क्रमशः 74,999 रुपए, 87,999 रुपए और 101,999 रुपए पर उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:कार के लिए 8.5% पर लिया 10 लाख का लोन, तो कितनी बनेगी मंथली EMI?

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने #HyperService अभियान शुरू किया, जिसका लक्ष्य इस साल दिसंबर तक अपने सेवा नेटवर्क को दोगुना करके 1,000 सेंटर तक पहुचाना है। इसके अलावा, देशभर में अपनी सेल्स और सर्विस नेटवर्क का विस्तार करने के लिए नेटवर्क पार्टनर प्रोग्राम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ओला इलेक्ट्रिक 2025 के अंत तक अपने नेटवर्क को 10,000 तक बढ़ाने की योजना बना रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए उन्हें तैयार करने के लिए 1 लाख थर्ड-पार्टी मैकेनिक्स को प्रशिक्षित करने का इरादा रखती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें