Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Electric Expands Network Now 4000 Stores Across India check all details

भारत के हर कोने में पहुंची ओला इलेक्ट्रिक, अब 4,000 स्टोर्स के साथ सबसे बड़ा EV नेटवर्क

ओला इलेक्ट्रिक अब भारत के कोने-कोने तक पहुंच बना रही है। जी हां, क्योंकि हाल ही में पूरे देश में ओला ने 4,000 स्टोर्स के आंकड़े को पार कर लिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Dec 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की क्रांति को नई ऊंचाई पर पहुंचाते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने अपने स्टोर्स का नेटवर्क बढ़ाकर 4,000 कर दिया है। यह एक ही बार में भारत में EV नेटवर्क का सबसे बड़ा विस्तार है। कंपनी ने 3,200 से अधिक नए स्टोर्स खोले हैं। यह विस्तार केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं है, बल्कि छोटे कस्बों और तहसीलों तक भी पहुंच गया है, जिससे पूरे देश में EVs तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:आप जीत सकते हैं 24 कैरेट गोल्ड वाला ओला का ई-स्कूटर, बस करना होगा ये काम

भारत के EV सफर में माइलस्टोन

ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भाविश अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि हमने जो वादा किया था, वह अब पूरा हो गया है। आज भारत के EV सफर में एक ऐतिहासिक दिन है। हमने अपने स्टोर्स को हर शहर, कस्बे, और तालुका तक विस्तार दिया है। #SavingsWalaScooter अभियान के तहत हमने EV खरीद और स्वामित्व के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है। हम इनोवेशन की सीमाओं को आगे बढ़ाने और भारत को #EndICEAge की ओर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर्स

नेटवर्क विस्तार के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 पोर्टफोलियो पर 25,000 तक के आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है। S1 X पोर्टफोलियो पर 7,000 तक की फ्लैट छूट मिल रही है। चुनिंदा क्रेडिट कार्ड EMIs पर 5,000 का बेनिफिट मिल रहा है। इसके अलावा 6,000 का अतिरिक्त बेनिफिट भी मिल रहा है। यह ऑफर सिर्फ 25 दिसंबर 2024 के लिए है। ग्राहक अपने नजदीकी ओला स्टोर पर जाकर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

गोल्ड थीम वाला S1 Pro Sona

S1 Pro Sona 24-कैरेट गोल्ड प्लेटेड एलिमेंट्स के साथ लॉन्च किया गया है, जो ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। इस प्रीमियम स्कूटर में "Sona Mood" फीचर दिया गया है, जो एक खास गोल्ड-थीम इंटरफेस, ओला ऐप और MoveOS डैशबोर्ड प्रदान करता है। ग्राहक इसे #OlaSonaContest में पार्ट लेकर जीतने का मौका पा सकते हैं।

नई तकनीक के साथ स्मार्ट राइडिंग

ओला इलेक्ट्रिक ने MoveOS 5 का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसमें कई नए फीचर्स हैं। इसमें ग्रुप नेविगेशन और लाइव लोकेशन शेयरिंग है। इसके अलावा रोड ट्रिप मोड, जो ओला मैप्स द्वारा संचालित है। इसके साथ ही इसमें स्मार्ट चार्जिंग, स्मार्ट पार्क और TPMS अलर्ट भी मिलता है।

नए स्कूटर्स और बाइक रेंज

हाल ही में ओला ने Gig और S1 Z स्कूटर रेंज पेश की है, जो 39,999 रुपये से शुरू होती हैं। ये स्कूटर्स रिमूवेबल बैटरी के साथ आते हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपनी रोडस्टर बाइक रेंज भी लॉन्च की है, जिसकी कीमत 74,999 रुपये से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें:आप जीत सकते हैं 24 कैरेट गोल्ड वाला ओला का ई-स्कूटर, बस करना होगा ये काम

हर ग्राहक के लिए कुछ खास

ओला इलेक्ट्रिक का विस्तृत S1 पोर्टफोलियो 6 अलग-अलग मॉडल्स में उपलब्ध है, जो हर प्रकार की जरूरत को पूरा करता है। इसमें S1 Pro की कीमत 1,34,999 रुपये, S1 Air की कीमत 1,07,499 रुपये और S1 X पोर्टफोलियो की कीमत 74,999 रुपये से 1,01,999 रुपये तक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें