Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Electric continues to dominate the 2W EV segment in April 2024

एक बार फिर लोगों ने बंद आंखों से खरीदे इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर, आसपास कोई नहीं टिका; कीमत सिर्फ 69,999 रुपए

  • ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स में दूसरी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। कंपनी के पास अप्रैल 2023 में 52% से ज्यादा का मार्केट शेयर रहा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 May 2024 04:35 PM
share Share

ओला इलेक्ट्रिक ने एक बार फिर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स में दूसरी सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। कंपनी के पास अप्रैल 2023 में 52% से ज्यादा का मार्केट शेयर रहा। सरकार के पोर्टल वाहन के मुताबिक, पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक के 34,000 टू-व्हीलर का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस तरह कंपनी को अप्रैल 2023 की तुलना में 54% की ईयरली ग्रोथ मिली। ओला ने पिछले कई महीनों से नंबर-1 की पोजीशन को होल्ड करके रखा है।

ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 25 की यह एक शानदार शुरुआत है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हमारी बाजार हिस्सेदारी ने 52% के आंकड़े को पार कर लिया है। अपने बड़े पोर्टफोलियो की बदौलत हमने अप्रैल में हाई रजिस्ट्रेशन दर्ज किए। हमारे मास-मार्केट S1 X पोर्टफोलियो की डिलीवरी जल्द ही शुरू होने के साथ, हम भारत में मास-मार्केट 2W EV सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार और उत्साहित हैं।

ये भी पढ़ें:टोयोटा ने अपनी सेल्स से सभी कंपनियों को चौंकाया, पिछले महीने मिली 32% की ग्रोथ

ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में मास-मार्केट सेगमेंट में एंट्री की है। कंपनी ने अपने S1 X पोर्टफोलियो के लिए नई कीमतों की घोषणा की है। ये तीन बैटरी कॉन्फिगरेशन (2 kWh, 3 kWh और 4 kWh) में उपलब्ध है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें क्रमशः 69,999 रुपए, 84,999 रुपए और 99,999 रुपए है। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होगी। कंपनी ने अपने प्रीमियम S1 प्रो, S1 एयर और S1 X+ की कीमतों को भी क्रमशः 1,29,999 रुपए, 1,04,999 रुपए और 84,999 रुपए तक रिवाइज्ड किया है।

ये भी पढ़ें:अप्रैल में इस कंपनी की कारों पर ऐसे टूटे ग्राहक, 48000 यूनिट के पास पहुंची सेल

ओला इलेक्ट्रिक बिना किसी एक्स्ट्रा पेमेंट के अपने सभी प्रोडक्ट पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेट बैटरी वारंटी भी दे रही है। ओला इलेक्ट्रिक का मानना ​​है कि उसके इस कदम से इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले ग्राहकों के मन में उनके प्रति भरोसा होगा। ग्राहक अतिरिक्त वारंटी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। ग्राहक 4,999 रुपए में 1,00,000 किलोमीटर तक और 12,999 रुपए में 1,25,000 किलोमीटर तक इसे बढ़ सकता हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें