Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Electric Bike Side Profile Teased Global Debut today on 15th August 2024 check details

ऐसी होगी ओला की इलेक्ट्रिक बाइक, लीक हुआ साइड प्रोफाइल; आज होगा धमाकेदार ग्लोबल डेब्यू

आज 15 अगस्त 2024 को ओला की इलेक्ट्रिक बाइक अनवील होने वाली है। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही इसका साइड प्रोफाइल टीज कर दिया है। आइए इसकी जरा विस्तार से इसकी अन्य खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:53 PM
share Share

इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में धूम मचाने के बाद ओला इलेक्ट्रिक अब इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में भी अपना दबदबा बनाने की तैयारी में है। कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोडक्शन वर्जन को टीज करना शुरू कर दिया है। हाल ही में जारी किए गए टीजर में ओला इलेक्ट्रिक बाइक का साइड प्रोफाइल दिखाया गया है, जिससे इसके डिजाइन की झलक मिलती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:ओला के CEO ने ई-मोटरसाइकिल का फोटो किया शेयर, 15 अगस्त को होगी लॉन्च

ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ समय पहले चार इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट दिखाए थे, जिनमें से एक रोडस्टर कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होने की संभावना है। कुछ समय पहले ही भारत में दाखिल किए गए ओला के डिजाइन पेटेंट लीक हुए थे, जिसमें कई स्ट्रीट नेकेड बाइक्स के डिजाइन देखने को मिले थे। ऐसा लगता है कि ओला अपनी बाइक के कई वैरिएंट लॉन्च कर सकती है, जिसमें अलग-अलग फीचर्स और स्टाइलिंग एलिमेंट्स होंगे। ओला ने अपनी S1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी ऐसा ही किया था।

साइड से देखने पर ओला इलेक्ट्रिक बाइक एक मस्कुलर स्ट्रीट नेकेड बाइक लगती है। ओला ने पहले भी बाइक की बैटरी और कुछ इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स को टीज किया था। हम देख सकते हैं कि बाइक में एक बड़ी बैटरी लगी है, जहां रेगुलर बाइकों में इंजन होता है। पिछले टीजर में कुछ सर्किटरी और अन्य कंट्रोल बोर्ड भी दिखाई दिए थे।

बाइक में मिड-माउंटेड मोटर है, जो चेन ड्राइव के जरिए रियर व्हील्स को पावर देती है। हालिया टीजर में इसके कुछ कंपोनेंट्स की झलक देखने को मिली है। इसमें आगे की तरफ RSU टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हैं और लगता है कि दोनों पहियों में 17 इंच के अलॉय व्हील्स होंगे।

क्या उम्मीद करें?

ओला इलेक्ट्रिक की बाइक में ढेर सारे फीचर्स और नए-नए एलीमेंट की उम्मीद कर सकते हैं। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन हो सकता है, जिसमें ओला मैप्स, म्यूजिक कंट्रोल आदि फीचर्स मिल सकते हैं। बाइक में बिल्ट-इन स्पीकर भी हो सकता है। एक बार चार्ज करने पर बाइक की रेंज लगभग 180 किलोमीटर हो सकती है, जो S1 Pro Gen II के करीब है। पिछले टीजर से लगता है कि ओला इलेक्ट्रिक बाइक एक कम्यूटर स्टाइल वाली बाइक होगी, जिसका परफॉर्मेंस 150cc बाइक के बराबर होगा। इसमें डुअल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए जा सकते हैं। जैसा कि पिछले टीजर में देखा गया है। इसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी कल यानी 15 अगस्त को मिलेगी।

ये भी पढ़ें:ओला ने 12 सेकेंड में दिखाई अपनी पहली मोटरसाइकिल की झलक, 15 अगस्त को होगी लॉन्च

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें