Hindi Newsऑटो न्यूज़Ola Electric announces BOSS of All Savings under BOSS campaign

ओला को अक्टूबर में 'BOSS' बनाने वाली SALE इस महीने भी जारी, जानिए कितने में मिल रहा स्कूटर?

  • अक्टूबर में ओला अपने ग्राहकों के लिए BOSS फेस्टिव ऑफर लेकर आई थी। इस ऑफर के चलते कंपनी ने जहां सेल्स में एक बार फिर झंडा गाड़ दिया। तो पिछले महीने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी भी रही।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

अक्टूबर में ओला अपने ग्राहकों के लिए BOSS फेस्टिव ऑफर लेकर आई थी। इस ऑफर के चलते कंपनी ने जहां सेल्स में एक बार फिर झंडा गाड़ दिया। तो पिछले महीने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी भी रही। ऐसे में कंपनी ने इस महीने भी S1 रेंज पर 'बॉस ऑफ ऑल सेविंग्स' ऑफर को जारी रखा है। यह कंपनी के चल रहे सबसे बड़े ओला सीजन सेल (BOSS) अभियान का हिस्सा है। ग्राहक ओला S1 स्कूटर की खरीद पर 15,000 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है।

कंपनी का दावा है कि इसके अलावा पेट्रोल ऑपरेटेड स्कूटर की तुलना में सालाना 30,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। S1 रेंज में S1 प्रो, S1 एयर और S1 X स्कूटर शामिल हैं। ये 2kWh, 3kWh और 4kWh बैटरी पैक ऑप्शन में आते हैं। S1 X 151KM की रेंज देता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपए है। S1 प्रो सिंगल चार्ज में 195KM की दूरी तय कर सकता। इसकी शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपए है। S1 एयर 151KM की रेंज देता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:ये SUV नेक्सन EV की सेल पर डाल रही असर, उस पर आया 3 लाख का डिस्काउंट

अक्टूबर में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 25,000 रुपए तक के फेस्टिव ऑफर पेश किए जाने के बाद ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में शानादार ग्रोथ आई है। अक्टूबर में कंपनी ने 41,605 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। ओला 30% मार्केट शेयर के साथ पहले नंबर पर रही। ये सालाना आधार पर 74% और मंथली बेसिस पर 100% से ज्यादा की ग्रोथ है। ओला ने अगस्त में 27,615 और सितंबर में 24,716 स्कूटर बेचे थे।

ये भी पढ़ें:मारुति ने खोल दिए न्यू डिजायर के सारे पत्ते, 11 नवंबर को होगा कीमत का अनाउंस

एक्सेसरीज पर चल रहा था 50% तक डिस्काउंट
कंपनी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस्तेमाल होने वाली एक्सेसरीज पर 50% तक डिस्काउंट दे रही थी। ये ऑफर 5 नवंबर तक वैलिड था। ये डिस्काउंट जिस एक्सेसरीज पर मिल रहा था उसमें हेलमेट, स्कूटर कवर और बड्डी स्टेप शामिल थे। कंपनी इसके साथ कुछ कॉम्बो एक्सेसरीज डिस्काउंट भी दे रही थी। कंपनी 999 रुपए वाला हेलमेट 649 रुपए और 19999 रुपए कीमत वाला बड्डी स्टेप 999 रुपए में दे रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें