Hindi Newsऑटो न्यूज़Nissan Ariya EV ready to launch in India check details

सिंगल चार्ज में ये EV नाप देगी 513km, निसान लॉन्च करने जा रही ऐसी धांसू इलेक्ट्रिक कार; सेफ्टी में इसे मिले पूरे 5-स्टार

निसान एक ऐसी धांसू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, जो सिंगल चार्ज में 513 किमी. तक बड़े आराम से दौड़ जाएगी। इसे सेफ्टी में पूरे 5-स्टार नंबर मिले हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Wed, 24 July 2024 01:23 AM
share Share

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच निसान भी अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV अरिया को भारत में लाने की तैयारी कर रही है। ये कार ट्रेल की सफलता के बाद भारत में निसान की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। ये टेस्ला मॉडल Y और फॉक्सवैगन आईडी.4 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। निसान अरिया पहली बार 2020 में दुनिया के सामने आई थी और 2022 में भारत में टेस्टिंग करते हुए देखी गई थी। ये कार रेनो-निसान एलायंस के CMF-EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसका इस्तेमाल रेनो मेगन ई-टेक में भी किया गया है।

ये भी पढ़ें:सेफ नहीं है रेनो की ये SUV, देश के बाहर क्रैश टेस्ट में मिले सिर्फ 3-स्टार

स्टाइलिश लुक

अरिया का डिजाइन बेहद आकर्षक है, जो 2019 में दिखाए गए कॉन्सेप्ट के काफी करीब है। इसका डिजाइन कूपे जैसा है, जिसकी फ्रंट और रियर को एक शानदार शोल्डर लाइन जोड़ती है।

नया डिजाइन शील्ड

अरिया में निसान का नया डिजाइन शील्ड है और कुछ देशों के माडलों में इसके लोगो में लाइट लगी है।

शानदार इंटीरियर

निसान अरिया का इंटीरियर बिल्कुल सिंपल और कमाल का है। डैशबोर्ड पर दो बड़े 12.3 इंच के स्क्रीन हैं, जिसमें लगभग कोई भी फिजिकल बटन नहीं है। ज्यादातर फंक्शन एक हैप्टिक कंट्रोल सिस्टम से होते हैं। टॉप वेरिएंट में स्टैंडर्ड हेड-अप डिस्प्ले और बोस ऑडियो सिस्टम भी दिया है।

पावरफुल परफॉरमेंस

अरिया में सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव और ट्विन-मोटर, फोर-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन के साथ 63kWh और 87kWh दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं। 63kWh बैटरी पैक 217hp और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी रेंज 402km है। वहीं, 87kWh वाला मॉडल 242hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी रेंज 529km तक जाती है। वहीं, टॉप-स्पेक 87kWh अरिया 306hp की पॉवर और 600Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसकी रेंज 513km तक है।

एडवांस्ड टेक्नोलॉजी

अरिया में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर भी हैं, जिसमें निसान का ProPilot सिस्टम भी शामिल है। 2022 में हुए टेस्ट में अरिया को यूरो NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिली है।

भारत में लॉन्च की डिटेल्स

अरिया SUV निसान की भारत लाइन-अप में सबसे ऊपर होगी। इसे सीमित संख्या में बेचा जाएगा। जानकारी के मुताबिक पहले बैच की कुछ यूनिट्स पहले ही आयात कर ली गई हैं। अरिया के बारे में अधिक जानकारी आने वाले महीनों में सामने आएगी। निसान इस समय X-Trail SUV के लॉन्च की तैयारी कर रहा है, जो 1 अगस्त को भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें:निसान ने चुपके से तैयार कर ली दमदार SUV, फोटो के साथ फीचर्स की डिटेल आई सामने

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें