फुल चार्ज कर भूल जाइए, 1000 km से पहले नहीं रुकेंगी ये 4 वर्ल्ड फेमस इलेक्ट्रिक कारें; जानिए खासियत
ग्लोबल मार्केट में कई ऐसी इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं जो सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करती हैं। पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में महंगी होने के बावजूद ग्राहक इन कारों को धड़ल्ले से खरीदते हैं।
पूरी दुनिया में बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। पेट्रोल और डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में महंगी होने के बावजूद ग्राहक इन कारों को धड़ल्ले से खरीद रहे हैं। बता दें कि ग्लोबल मार्केट में कई ऐसी इलेक्ट्रिक कारें भी मौजूद हैं जो सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करती हैं। अगर आप भी ऐसी कारों के बारे में जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। आइए ग्लोबल मार्केट में मौजूद 4 ऐसी ही कारों के बारे में जानते हैं जो सिंगल चार्ज पर 1000 किलोमीटर से ज्यादा रेंज ऑफर करती हैं।
Onvo L 60
दिग्गज चीनी कार निर्माता Onvo के पास एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 1000 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर करने का दावा करती है। अट्रैक्टिव लुक और दमदार बैटरी से लैस कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार Onvo L 60 है। ग्लोबल मार्केट में इसकी तुलना टेस्ला मॉडल Y से की जाती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को 60kWh, 90kWh और 150kWh के बैटरी पैक में पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक कार के स्टैंडर्ड वेरिएंट में ग्राहकों को 555 किलोमीटर, लॉन्ग रेंज में 730 किलोमीटर और एक्स्ट्रा लॉन्ग रेंज में 1000 किलोमीटर को ड्राइविंग रेंज मिलती है। अगर कीमत की बात करें तो इसके लिए ग्राहकों को 2,19,900 युआन यानी करीब 25.44 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra XEV 9e
₹ 21.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BYD Atto 3
₹ 24.99 - 33.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra BE 6
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Nio ET 5
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी चाइनीज कार निर्माता है। दरअसल, चीनी कार निर्माता कंपनी Nio मार्केट में 1000 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार बेचती है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक कार Nio ET5 है। बता दें की Nio ET5 75kWh स्टैंडर्ड बैटरी पैक के साथ 500 किलोमीटर, 100kWh की लॉन्ग रेंज बैटरी पैक के साथ 700 किलोमीटर जबकि 150kWh की अल्ट्रा लॉन्ग बैटरी पैक के साथ 1000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती है। अगर कीमत की बात करें तो ग्राहकों को इसके लिए 3,28,000 युआन यानी करीब 39 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
Mercedes Benz Vision EQXX
जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज के पास एक ऐसा इलेक्ट्रिक मॉडल है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 1000 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम मर्सिडीज बेंज विजन EQXX है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो मर्सिडीज के इस इलेक्ट्रिक कार में 100kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो 900 वोल्ट तक की चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह इलेक्ट्रिक कार बड़े बैटरी पैक से नहीं बल्कि शानदार एयरोडायनेमिक डिजाइन के बलबूते इतनी रेंज हासिल करती है।
BYD Yangwang U8
सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कारों में BYD की Yangwang U8 भी शामिल है। अगर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी में 49kWh का बैट्री पैक दिया गया है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 1000 किलोमीटर चल सकती है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से कार महज 18 मिनट में 30 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.5 लाख डॉलर यानी 1 करोड़ 26 लाख रुपये के आसपास है।
भारतीय मार्केट में भी होगी धांसू EV की एंट्री
दूसरी ओर अगर हम भारतीय मार्केट की बात करें तो यहां टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा साफ तौर पर देखा जा सकता है। जबकि अगले साल यानी 2025 में दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई इंडिया और टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा तक अपने कई इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें मारुति सुजुकी की मोस्ट-अवेटेड ई विटारा, हुंडई क्रेटा EV के साथ महिंद्रा XUV 3XO EV शामिल हैं।
(फोटो क्रेडिट- ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।