ऑटो एक्सपो 2025 में पेश हुई नई टीवीएस रोनिन, जल्द होगी लॉन्च; देखें डिटेल्स
टीवीएस ने नई दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपडेटेड रोनिन को अनवील कर दिया है। अपडेटेड रोनिन अगले कुछ महीनों में लॉन्च होगी।
टीवीएस ने नई दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपडेटेड रोनिन को अनवील कर दिया है। अपडेटेड रोनिन अगले कुछ महीनों में लॉन्च होगी। बता दें कि 2025 रोनिन को मार्केट में मिले रिएक्शन के आधार पर कई स्टाइलिंग अपडेट मिले हैं। आइए एक नजर डालते हैं नई टीवीएस रोनिन के डिजाइन और पावरट्रेन पर।
ऐसी है बाइक की डिजाइन
टीवीएस रोनिन को एक क्रूजर के रूप में पेश किया गया था। हालांकि, इन अपडेट के साथ रोनिन को शहरी स्ट्रीट बाइक के रूप में लॉन्च किया जाएगा। ज्यादातर बदलाव मोटरसाइकिल के पिछले हिस्से में किए गए हैं। सीट अब छोटी है और पिछला मडगार्ड पतला और छोटा है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल में एक नई हेडलैंप यूनिट भी है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTVS Ronin
₹ 1.35 - 1.73 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Vayve Mobility EVA
₹ 3.25 - 4.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Amo Mobility Inspirer
₹ 53,951 - 86,626
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Amo Mobility Brisk
₹ 62,913
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में 225cc का एयर एंड ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 20.1bhp की अधिकतम पावर और 19.93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।