Hindi Newsऑटो न्यूज़New Maruti Swift online bookings open

न्यू मारुति स्विफ्ट का इंतजार खत्म, इस वेबसाइट को खोलकर बुक कर लें अपनी कार; बस इतना सा अमाउंट करना पड़ेगा खर्च

  • मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी अपकमिंग न्यू जनरेशन स्विफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। इस 4th जनरेशन स्विफ्ट की बुकिंग के लिए ग्राहकों को 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 May 2024 12:55 PM
share Share

मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी अपकमिंग न्यू जनरेशन स्विफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। इस 4th जनरेशन स्विफ्ट की बुकिंग के लिए ग्राहकों को 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। हालांकि, डीलर्स ने पहले ही इसकी अनऑफिशयल बुकिंग शुरू कर दी है। अब ग्राहक इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी बुक कर सकते हैं। इस ऑल न्यू जनरेशन एपिक न्यू स्विफ्ट को पहले से बेहतर डायनामाइज्म और मजेदार ड्राइविंग के एक्सपीरियंस के साथ सिग्नेचर स्पोर्टी डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। बता दें कि कंपनी इसे 9 मई को लॉन्च करेगी। स्विफ्ट की लॉन्च के बाद से 29 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।

आप भी न्यू स्विफ्ट को ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं। तब आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। या फि आप डायरेक्ट www.marutisuzuki.com पर क्लिक करके भी बुकिंग पेज पर पहुंच सकते हैं। यहां पर आपको सबसे पहले अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर देना होगा। इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा। OTP डालने के बाद नया पेज ओपन होगा। जहां आपको बुकिंग से जुड़ी दूसरी डिलेट सब्मिट करना होंगी। आखिर में आपको 11,000 रुपए का पेमेंट करना होगा। इस तरह आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।

इसकी ऑफिशियली बुकिंग ओपन करने पर मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफीसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, पार्थो बनर्जी ने कहा, “मारुति सुज़ुकी के लिए स्विफ्ट एक सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड रहा है। यह एक ऐसा ब्रांड है जिसने बदलते समय के साथ ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अपने में बड़े बदलाव किए हैं। 29 लाख ग्राहकों के साथ इसका मजबूत आधार और बीते वक्त में जीते गए विभिन्न पुरस्कार और सम्मान इस बात का प्रमाण हैं कि यह लोकप्रिय स्विफ्ट किस प्रकार लगातार बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाती गई है। एपिक न्यू स्विफ्ट को अपने बहुचर्चित स्पोर्टी डीएनए के साथ पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा XUV3XO का नेक्सन, सोनेट और वेन्यू से मुकाबला; कौन सी SUV सबसे बेहतर?

2024 न्यू जनरेशन स्विफ्ट के कुछ प्रमुख फीचर्स की लिस्ट

1. स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग
मारुति के पोर्टफोलियो में इनविक्टो एकमात्र ऐसी कार है जिसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दिए जा रहे हैं। दूसरी तरफ, मारुति की सबसे बड़ी कॉम्पटीटर हुंडई अपनी सभी कारों में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग दे रही है। ऐसे में मारुति अब स्विफ्ट में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग देगी।

2. 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट में आर्कमिस साउंड सिस्टम के साथ 9-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट मिलेगा। कंपनी इस यूनिट को अपनी पॉपुल SUV फ्रोंक्स और बलेनो जैसे मॉडल से ली जाएंगी।

ये भी पढ़ें:15 मई से शुरू होगी महिंद्रा XUV3XO की बुकिंग, जानिए कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी

3. रियर में भी AC वेंट
कंपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट को लग्जरी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। पैसेंजर के कम्फर्ट के लिए अब इस कार में रियर पैसेंजर्स के लिए भी AC वेंट्स मिलेंगे। अभी कंपनी बलेनो और फ्रोंक्स में रियर AC वेंट्स दे रही है। वहीं, ग्रैंड i10 निओस जैसे मॉडल में रियर AC वेंट मिलेंगे।

4. वायरलेस फोन चार्जर
न्यू जनरेशन स्विफ्ट में वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा भी मिलेगा। खास बात ये है कि वायरलेस फोन चार्जर बलेनो, एर्टिगा, XL6 जैसी महंगी कारों में भी नहीं मिलता है। हालांकि, कंपनी ब्रेजा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा में इसे देती है।

ये भी पढ़ें:हार्ले डेविडसन खरीदने वालों की मौज, अब भारतीय बाजार में मिलेंगे इतने सारे मॉडल

5. LED फॉग लैंप
मौजूदा स्विफ्ट में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं, लेकिन फॉग लैंप हैलोजन दिए हैं। ऐसे में कंपनी LED फॉग लैंप बलेनो और मारुति सुज़ुकी की कुछ और महंगी कारों में दिए जाते हैं।

6. सुजुकी कनेक्ट
कंपनी नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट में सुज़ुकी कनेक्ट भी देगी। ये टेलीमैटिक्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी अभी इस टेक्नोलॉजी को महंगी कारों में देती है। इसके अलावा, स्विफ्ट में USB A और USB C टाइप चार्जिंग पोर्ट भी मिलेंगे। स्विफ्ट में लंबा रियर सस्पेंशन ट्रैवल भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें