Hindi Newsऑटो न्यूज़New Maruti Swift 2024 Now Available From CSD

महीनेभर पहले लॉन्च हुई नई स्विफ्ट हो गई टैक्स फ्री, ग्राहकों के 1.19 लाख रुपए बचेंगे; सिर्फ इतने में मिल रहा बेस मॉडल

  • मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के पहले ही महीने ये देश की नंबर-1 कार भी बन चुकी है। अब कंपनी ने इसे कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी उपलब्ध करा दी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 June 2024 02:59 PM
share Share

मारुति सुजुकी ने अपनी न्यू जनरेशन स्विफ्ट को भारत में पिछले महीने लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के पहले ही महीने ये देश की नंबर-1 कार भी बन चुकी है। अब कंपनी ने इसे कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर भी उपलब्ध करा दी है। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। यानी इन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है।

शोरूम पर न्यू स्विफ्ट के LXI ट्रिम की कीमत 6,49,000 रुपए है। जबकि CSD पर इस कार की कीमत 5,72,265 रुपए से शुरू होती है। इस तरह इसके बेस वैरिएंट पर 76,735 रुपए का टैक्स बच जाता है। इस कार पर वैरिएंट के हिसाब से टैक्स के करीब 1,19,597 रुपए बचाए जा सकते हैं। तो चलिए यहां CSD में मिलने वाले सभी वैरिएंट की कीमतें जल्दी से जान लेते हैं।

न्यू मारुति स्विफ्ट CSD Vs शोरूम कीमतें
1.2-लीटर पेट्रोल MT
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
LXIRs. 6,49,000Rs. 5,72,265Rs. 76,735
VXIRs. 7,29,500Rs. 6,37,136Rs. 92,364
ZXIRs. 8,29,500Rs. 7,26,072Rs. 1,03,428
ZXI PlusRs. 8,99,500Rs. 7,88,835Rs. 1,10,665
ZXI Plus DTRs. 9,14,500Rs. 8,08,015Rs. 1,06,485
1.2-लीटर पेट्रोल AMT
VXIRs. 7,79,500Rs. 6,78,852Rs. 1,00,648
ZXIRs. 8,79,500Rs. 7,67,573Rs. 1,11,927
ZXI PlusRs. 9,49,500Rs. 8,29,903Rs. 1,19,597
ZXI Plus DTRs. 9,64,500Rs. 8,47,882Rs. 1,16,618

न्यू जेन स्विफ्ट का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें बिल्कुल नया इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसका केबिन काफी शानदार है। इसमें रियर एसी वेंट्स मिलते हैं। इस कार में वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे। इसमें रियर व्यू कैमरा मिलेगा, जिससे ड्राइवर कार को आसानी से पार्क कर सकता है। इसमें 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है।

इसमें नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड मिलता है। ये स्क्रीन वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। सेंटर कंसोल को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें बलेनो और ग्रैंड विटारा जैसा ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल पैनल है। इसके अलावा इसमें नया LED फॉग लैंप मिलता है।

कंपनी ने इसको 6 वैरिएंट्स LXi, VXi, VXi (O), ZXi, ZXi+ और ZXi+ डुअल टोन में पेश किया है। इसके कीमत की बात करें तो 2024 मारुति स्विफ्ट बेस वैरिएंट LXi की कीमत 6.49 लाख रुपए से शुरू होती है। टॉप मॉडल ZXi डुअल टोन के लिए 9.64 लाख रुपए तक जाती हैं।

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बिल्कुल नया Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो पुरानी स्विफ्ट की तुलना में माइलेज को काफी ज्यादा बढ़ाता है। इसमें मिलने वाला बिल्कुल नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप देखने को मिलता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी इसके मैनुअल FE वैरिएंट के लिए 24.80kmpl और ऑटोमैटिक FE वैरिएंट के लिए 25.75kmpl के माइलेज का दावा करती है।

न्यू स्विफ्ट के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, नया सस्पेंशन और सभी वैरिएंट्स के लिए 6 एयरबैग मिलेंगे। इसमें क्रूज कंट्रोल, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे गजब सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें