महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर लॉन्च, कंपनी का दावा हर साल 1 लाख रुपए बचाएगी; कीमत सिर्फ 7.52 लाख
- महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड (MLMML) ने अपना नया इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर महिंद्रा ZEO को लॉन्च कर दिया है। दमदार रेंज के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर वैन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 7.52 लाख से शुरू होती हैं।
महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड (MLMML) ने अपना नया इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर महिंद्रा ZEO को लॉन्च कर दिया है। दमदार रेंज के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर वैन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 7.52 लाख से शुरू होती हैं। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए इसकी कीमत 7.99 लाख है। नए Zeo को दो वैरिएंट डिलीवरी वैन और पिकअप में पेश किया गया है। यह दो बैटरी ऑप्शन में आता है। इसमें 18.3 kwh और 21.3 kwh बैटरी पैक शामिल हैं।
महिंद्रा ZEO इलेक्ट्रिक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने 'ZEO' का मतलब 'जीरो एमिशन ऑप्शन' बताया है। कंपनी के मुताबिक डीजल स्मॉल कमर्शियल व्हीकल की तुलना में महिंद्रा ZEO के साथ ग्राहक 7 साल में 7 लाख तक की बचत कर सकते हैं। यानी हर साल ओनर को इससे 1 लाख रुपए की बचत होगी। रेंज की बात करें तो कंपनी ने कहा है कि उसने अलग-अलग स्थिति में इस इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की टेस्टिंग 5 लाख से ज्यादा किलोमीटर तक की है। इसकी रियल वर्ल्ड रेंज 160Km बताई है।
इसकी इलेक्ट्रिक मोटर लगभग 41 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 114 एनएम के पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का कहना है कि इसका 2500mm लंबा व्हीलबेस सभी ड्राइविंग स्थितियों में स्टेबिलिटी देता है। इसका 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ये तय करता है कि महिंद्रा ZEO सबसे खराब सड़कों पर भी आसानी से दौड़ सके।
महिंद्रा के मुताबिक DC फास्ट चार्जर के साथ महिंद्रा ZEO 60 मिनट में 100Km की रेंज देने में सक्षम है। जिससे ग्राहक ज्यादा चलाकर ज्यादा बचत कर सकते हैं। महिंद्रा ZEO के साथ कई चार्जर ऑप्शन में भी उपलब्ध हैं। इसमें ऑन-बोर्ड 3.3 किलोवाट होम चार्जर भी शामिल है, जिस इस फोर-व्हीलर को 0 से 100% चार्ज करने में 7 घंटे का वक्त लगेगा। वहीं फास्ट AC चार्जर की मदद से ZEO को सिर्फ 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
महिंद्रा ZEO में IP67 रेटिंग वाला बैटरी पैक दिया है। ये हाईएस्ट AIS038 हाई-वोल्टेज बैटरी सेफ्टी नॉर्म्स को पूरा करता है। इसके अलावा, महिंद्रा ZEO में हिल होल्ड असिस्ट फीचर दिया है, जो गाड़ी को ढलान पर लुढ़कने से रोकता है। ये 765 किलोग्राम तक की पेलोड कैपेसिटी के साथ महिंद्रा ZEO इलेक्ट्रिक NEMO टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ आता है, जो रियल टाइम डेटा एक्सेस और फ्लीट मैनेजमेंट करता है।
सेफ्टी के लिहाज से नए महिंद्रा ZEO में ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS) AI-सपोर्ट कैमरा से चलने वाले ADAS भी मिलता है। इसमें लेन डिपार्चर वॉर्निंग, हेडवे मॉनिटरिंग, ड्राइवर बिहेवियर एनालिस्ट, पैदल यात्री टकराव जैसे फीचर्स दिए हैं। ZEO में दो ड्राइविंग मोड्स भी दिए हैं। इसमें पहला ईको और दूसरा पावर है। महिंद्रा अपने ZEO इलेक्ट्रिक कार्गो पर 1.5 लाख किलोमीटर या 7 साल की वारंटी भी दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।