नई होंडा अमेज की डिजाइन देख दंग रह जाएंगे आप, नई डिजायर भी पड़ जाएगी फीकी; सामने आई फोटो
होंडा की न्यू अमेज का एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक सामने आ गया है। इसके रियर और फ्रंट लुक की फोटो सामने आ गई है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (Honda Cars India Ltd. -HCIL) ने अपनी अपकमिंग तीसरी जेन की होंडा अमेज (Honda Amaze) का नया टीजर जारी कर दिया है। कंपनी ने न्यू टीजर स्केच जारी कर ग्राहकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। 4 दिसंबर 2024 को डेब्यू करने के लिए तैयार यह कॉम्पैक्ट सेडान अपने सेगमेंट में स्टाइल का एक नया मानक स्थापित कर सकती है, जो नई मारुति डिजायर (Maruti Dzire) जैसी कारों को टक्कर देगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
गजब के डिजाइन एलीमेंट
नई अमेज (Amaze) का एक्सटीरियर कार की रिफाइन और बोल्ड डिजाइन लैंग्वेज को दर्शाता है। नई सेडान एक अट्रैक्टिव लुक के साथ आएगी। इसका रोड प्रजेंस किसी भी कार पर भारी पड़ सकता है। इसमें मेन ग्रिल डिजाइन, फास्ट एलईडी हेडलाइट्स और न्यू डिजाइन किए गए बम्पर एलीमेंट के साथ एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं।
बोल्ड एक्सटीरियर के नए रियर डिजाइन में कार एलईडी एलीमेंट के साथ सॉफ्ट टेललाइट्स और एक छोटे स्पॉइलर के साथ आती है, जो इसके स्पोर्टी कैरेक्टर को और ज्यादा बढ़ाता है।
इंटीरियर और एडवांस फीचर्स
होंडा (Honda) का नया इंटीरियर स्केच एक केबिन को दर्शाता है, जो देखने में काफी शानदार नजर आता है। यह कई गजब फंक्शन से लैस है। इसका लेआउट ड्राइविंग और पैसेंजर एक्सपीरियंस दोनों को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रीमियम मैटेरियल और डिजाइन के साथ आता है। इसके डैशबोर्ड में एक नया, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम होने की उम्मीद है। इसमें एक अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है।
भारतीय बाजार के लिए डिजाइन
तीसरी जेन की अमेज (Amaze) को थाईलैंड में होंडा के R&D एशिया पैसिफिक केंद्र में डिजाइन किया गया था। नई अमेज (Amaze) खास रूप से भारतीय कार खरीदारों की प्राथमिकताओं को पूरा करती है।
होंडा (Honda) की नई अमेज (Amaze) का मुकाबला नई मारुति डिजायर (Maruti Dzire) से होगा, जिसकी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि नई अमेज (Amaze) सेफ्टी, प्रदर्शन और फीचर्स के मामले में कितनी खरी उतरती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।