Hindi Newsऑटो न्यूज़New Hero Destini 125 launch soon

होंडा एक्टिवा, TVS जुपिटर और सुजुकी एक्सेस को टक्कर देने आ रहा ये नया स्कूटर, अगले महीने होगा लॉन्च; देखें डिटेल

  • भारतीय बाजार में अभी ICE स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा का एकतरफा दबदबा है। दूसरी कंपनियों के स्कूटर इसके आसपास भी नहीं पहुंच पा रहे हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 01:48 PM
share Share

भारतीय बाजार में अभी ICE स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा का एकतरफा दबदबा है। दूसरी कंपनियों के स्कूटर इसके आसपास भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में अब हीरो अपना नया डेस्टिनी 125 स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले महीने लॉन्च कर देगी। इस स्कूटर के फोटो लीक हो चुके हैं। इसके पेटेंट डॉक्युमेंट को देखकर ऐसा लगता है कि यह स्कूटर हीरो के पिछले मॉडल से काफी अलग होगा।

न्यू हीरो डेस्टिनी 125 के डिजाइन की बात करें तो, नए डेस्टिनी 125 में मॉडर्न और रेट्रो दोनों तरह के एलिमेंट देखने को मिलते हैं। इसमें एक सुंदर, गोल डिजाइन है जिसमें बॉडीवर्क पर कुछ क्रीज लाइन हैं। फ्रंट एप्रन में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स और बीच में एक छोटा सा नॉस्ट्रिल है। स्कूटर में एक नई LED हेडलाइट भी दी है।

ये भी पढ़ें:बेसाल्ट के सभी वैरिएंट की कीमतें आईं सामने, बस इतने में मिल जाएगा टॉप मॉडल

साइड की बात करें तो आपको पीछे के हिस्से पर बैजिंग के साथ एक बड़ा सा फ्लैट साइड पैनल मिलेगा। टेल सेक्शन भी काफी नए तरीके से डिजाइन किया गया है। इसमें स्टेप्ड डिजाइन है और बाहरी फ्यूल फिलर कैप भी देखा जा सकता है। इसके इंजन को मौजूदा मॉडल से ही लिया जा सकता है। यानी इसमें 125cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा, जो 9bhp का पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़ें:7 सीटर का मतलब बनी ये कार... इसके सामने स्कॉर्पियो, क्रिस्टा, XUV700 भी फेल

इसके हार्डवेयर की बात करें तो फ्रेम को टेलिस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड किया गया है। नई डेस्टिनी 125 में वही एलॉय व्हील्स हैं जो हीरो जूम में देखन को मिलते हैं। ब्रेक की बात करें तो बेस वैरिएंट में ऑल ड्रम सेटअप होगा, जबकि टॉप वैरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलेगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 80,000 से 85,000 रुपए के करीब होगी। इसका मुकाबला TVS जुपिटर 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से भी होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें