महिंद्रा थार की सिट्टी-पिट्टी गुम! तहलका मचाने आई ये धाकड़ 5-डोर ऑफ-रोडिंग SUV, इसमें 4X4 मोड लगाकर कहीं भी घुसा दीजिए
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नई फोर्स गुरखा बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च होने को तैयार है। कंपनी इस पर लगभग 2 साल से काम कर रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
नई फोर्स गुरखा की पहली टीजर इमेज वायरल हो रही है। उम्मीद है कि इस महीने के अंत में एसयूवी की आधिकारिक लॉन्चिंग हो सकती है, लेकिन उससे पहले ही इंटरनेट पर इसकी कुछ डिटेल्स सामने आ गई हैं। ये एसयूवी का तीसरा वैरिएंट होगा, लेकिन इस बार ये एसयूवी 3-डोर और 5-डोर दोनों मॉडलों में आएगी। कंपनी इस पर लगभग 2 साल से काम कर रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
SUV में मिलेगा एडवांस केबिन
टीजर इमेज से नई एसयूवी के एक्सटीरियर अपडेट का पता चलता है। नए अपडेट्स की बात करें तो इसमें नई ग्रिल, हेडलैम्प और अलॉय व्हील्स देखने को मिल सकता है। कार में चौकोर व्हील आर्च और पुरानी एसयूवी के जैसा शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलेगा। इसमें एक एडवांस केबिन देखने को मिल सकता है, जिसमें मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी फीचर्स मिलेंगे।
इंजन पावरट्रेन
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.6-लीटर का मर्सिडीज-सोर्स डीजल इंजन देखने को मिलेगा। इसके सभी वैरिएंट में मानक के रूप में 5-स्पीड MT और एक फुल डेवलप 4X4 सिस्टम देखने को मिलेगा। इस एसयूवी में मिलने वाला इंजन 90bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।
किससे होगा मुकाबला?
भारत में लॉन्च होने के बाद ये नई गुरखा अपकमिंग 5-डोर महिंद्रा थार को टक्कर देगी, लेकिन इसकी कीमत बाद कम होने की उम्मीद है, क्योंकि इसे कम वैरिएंट और केवल डीजल पावर के साथ पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।