Hindi Newsऑटो न्यूज़New Bajaj Pulsar RS200 Showcased To Dealers Bookings Open

चुपके से डीलर्स के पास पहुंची नई पल्सर RS200, लॉन्च से पहले लीक हो गए फीचर्स; अब TFT स्क्रीन मिलेगी

  • बजाज ऑटो ने 2025 बजाज पल्सर RS200 की ऑफिशियली लॉन्चिंग से पहले डीलरों को भेजना शुरू कर दिया है। अपडेटेड मॉडल के फोटोज और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं। जिसके बाद इसके नाम से भी कन्फ्यूजन खत्म हो गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 08:46 AM
share Share
Follow Us on

बजाज ऑटो ने 2025 बजाज पल्सर RS200 की ऑफिशियली लॉन्चिंग से पहले डीलरों को भेजना शुरू कर दिया है। अपडेटेड मॉडल के फोटोज और वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं। जिसके बाद इसके नाम से भी कन्फ्यूजन खत्म हो गया है। साथ ही, अपडेटेड पल्सर RS200 की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। अपकमिंग पल्सर RS200 अपने आइकॉनिक डिजाइन को बरकरार रखते हुए फीचर्स और स्टाइलिंग के मामले में कुछ नए अपडेट के साथ आई है। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

1. नई कलर TFT स्क्रीन
इस मोटरसाइकिल में सबसे महत्वपूर्ण अपडेट पुराने सेमी-डिजिटल यूनिट की जगह एक कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को जोड़ना है। यह नई स्क्रीन अपडेटेड ग्राफिक्स और बेहतर रीडेबल फीचर्स के साथ आती है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Bajaj Pulsar 125

Bajaj Pulsar 125

₹ 83,846 - 91,610

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar 150

Bajaj Pulsar 150

₹ 1.11 - 1.15 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar P150

Bajaj Pulsar P150

₹ 1.17 - 1.2 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar NS160

Bajaj Pulsar NS160

₹ 1.47 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar RS200

Bajaj Pulsar RS200

₹ 1.74 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar N125

Bajaj Pulsar N125

₹ 94,707 - 98,707

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

2. रिवाइज्ड टेल लाइट डिजाइन
इसका कम्पलीट डिजाइन वर्तमान मॉडल के समान ही है, 2025 RS200 में एक नया डिजाइन किया गया टेल लाइट है, जो इसके रियर प्रोफाइल में एक मॉडर्न टच को जोड़ता है। हालांकि, यह बदलाव पूरी तरह से बजाय एक बड़े अपडेट की तरह दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें:नया टू-व्हीलर खरीदने पर अब 2 हेलमेट देना अनिवार्य हुआ, सेफ्टी के लिए उठाया कदम

3. कोई USD फोर्क नहीं
उम्मीदों के विपरीत RS200 में USD (अपसाइड डाउन) फोर्क के बजाय आगे की तरफ वही टेलीस्कोपिक फोर्क का इस्तेमाल जारी है। यह निर्णय बेहतर हैंडलिंग कैपेसिटी की उम्मीद करने वाले उत्साही लोगों को निराश कर सकता है।

4. नए कलर ऑप्शन
लीक हुए फोटोज से पता चलता है कि पल्सर RS200 में नए कलर ऑप्शन मिलेंगे, जो इसके विज़ुअल अपील को बढ़ाएंगे। हालांकि, इसके बम्बलबी-इंस्पायर्ज फ्रंट फेशिया सहित मुख्य डिजाइन चेंज रहेगा।

ये भी पढ़ें:2024 में मारुति का दबदबा, 40% मार्केट शेयर के साथ बनी नंबर-1

5. पावरट्रेन और कीमत
पल्सर RS200 में 199.5cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन जारी रहेगा जो 24.5 PS की पावर और 18.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अपडेट के साथ, RS200 की कीमत में इसकी मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें