भारत में नई मिनी कूपर और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च, सिंगल चार्ज पर 462Km की रेंज; जानिए फीचर्स और कीमतें
- भारतीय बाजार में आज जहां जर्मन कंपनी BMW मोटरराड ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। तो दूसरी तरफ, BMW ने मिनी ब्रांड के तहत भारत में कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी।
भारतीय बाजार में आज जहां जर्मन कंपनी BMW मोटरराड ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। तो दूसरी तरफ, BMW ने मिनी ब्रांड के तहत भारत में कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च कर दी। इसके लिए पिछले महीने ही बुकिंग शुरू कर दी गई थी। इसका डिजाइन मिनी कंट्रीमैन के ICE मॉडल से बिल्कुल अलग है। नई मिनी कंट्रीमैन EV एक बार चार्ज करने पर 462 किलोमीटर तक की दूरी तय कर पाएंगे। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 54.90 लाख रुपए रखी गई है। भारत में इसका मुकाबला, मर्सिडीज-बेंज EQA, किआ EV6, BMW iX1, वोल्वो XC40 रिचार्ज और हुंडई आयोनिक-5 से होगा।
कंट्रीमैन EV में 66.45kWh बैटरी पैक के साथ सिंगल-मोटर सेटअप दिया गया है, जो 204bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर WLTP-सर्टिफाइट 462 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगी। वहीं, 8.6 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक को 6 कलर ऑप्शन स्मोकी ग्रीन, स्लेट ब्लू, चिली रेड II, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन, ब्लेजिंग ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में खरीद पाएंगे।
नई कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक कार में नए DRLs के साथ नए हेडलैंप दिए गए हैं। इसमें ब्लैक कलर की क्लोज्ड ऑक्टागोनल ग्रिल और पीछे की ओर नए C-आकार के LED टेल लैंप दिए हैं। इंटीरियर में कूपर S की तरह केबिन में 9.5-इंच की गोल OLED इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ मिनिमम लेआउट मिलता है। जबकि हेड-अप डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट कंसोल की जगह लेता है। ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन, सनरूफ, लेवल-2 ADAS और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई फीचर्स इसमें मिलते हैं।
नई कूपर S भी लॉन्च
भारत में नई कूपर S को भी लॉन्च किया गया है। इसमें कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसे क्लासिक और फेवरेट पैक में पेश किया गया है। कुछ हाइलाइट्स में डिजिटल OLED टचस्क्रीन, मिनी 9 OS, मिनी इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट, डिजिटल की प्लस और फिश आई कैमरा शामिल हैं। यह भारत-स्पेक मॉडल भी लेटेस्ट वर्जन है, जिसका पिछले साल सितंबर में ग्लोबली प्रीमियर हुआ था। कार में 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 201bhp और 300Nm का टॉर्क देता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 44.90 लाख रुपए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।