Hindi Newsऑटो न्यूज़MG4 and MG5 Electric Cars Showcased In India Launch Soon

भारत में आने वाली ये 2 नई इलेक्ट्रिक कार, शानदार एक्सटीरियर और लग्जरी इंटीरियर मिलेगा; जानिए डिटेल

  • MG मोटर्स इंडिया और JSW ने जॉइंट वेंचर की घोषणा की गई है। दोनों कंपनियां मिलकर देश के अंदर हर 3 से 6 महीने में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगी। इस इवेंट के दौरान MG ने अपने न्यू इलेक्ट्रिक मॉडल MG4 और MG5 को भी पेश किया था।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 March 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on

MG मोटर्स इंडिया और JSW ने जॉइंट वेंचर की घोषणा की गई है। दोनों कंपनियां मिलकर देश के अंदर हर 3 से 6 महीने में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगी। इस इवेंट के दौरान MG ने अपने न्यू इलेक्ट्रिक मॉडल MG4 और MG5 को भी पेश किया था। ये दोनों कार देश के बाहर पहले से बेची जा रही हैं। इस बात की उम्मीद है कि इन्हें देश के अंदर जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। MG4 एक स्पोर्ट्स कार के DNA से इंस्पायर्ड है। इसकी लंबाी 4287mm और चौड़ाई 1836mm है। जिसके चलते MG4 की तुलना MG ZS EV से की जा सकती है। अपने स्पोर्टी और एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ MG4 का स्टाइलिश दिखती है।

MG4 कुछ प्रमुख हाइलाइट्स में स्लीक, स्वेप्टबैक हेडलैम्प्स, बूमरैंग-स्टाइल फॉग लैंप हाउसिंग, स्लैटेड लोअर ग्रिल और एक सुडौल, तराशा हुआ बोनट शामिल हैं। इसकी साइड प्रोफाइल में स्पोर्टी एलॉय व्हील, डोर क्लैडिंग, ब्लैक-आउट B और C पिलर और बॉडी-कलर डोर हैंडल मिलते हैं। पीछे की तरफ, MG4 में तीर के आकार का रैपअराउंड टेल लैंप और एक फुली-वाइड LED लाइट बार दिया है।

इंटरनेशनल मार्केट में MG4 के कुल चार ट्रिम के साथ ऑफर की जाती है। टॉप-स्पेक MG4 EV ट्रॉफी एक्सटेंडेड रेंज 77-kWh बैटरी पैक से लैस है। यह वैरिएंट 245 PS की अधिकतम पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में लगभग 6.1 सेकेंड ही लेता है। चार्जिंग की बात करें तो स्टैंडर्ड 7kW फास्ट चार्जर से MG4 10.3 घंटों में 10% से 100% चार्ज हो जाती है। 150kW के फास्ट चार्जर से 10% से 80% सिर्फ 39 मिनट में चार्ज हो जाती है। WLTP साइकिल के अनुसार, MG4 टॉप-स्पेक वैरिएंट की रेंज करीब 520Km है।

ये भी पढ़ें:हुंडई की क्रेटा SUV और वरना में आई खराबी, कंपनी ने हजारों गाड़ियां वापस बुलाईं

अब बात करें MG5 की तो ये ज्याता कम्फर्टेबल कार है। इसकी मुख्य हाइलाइट्स में ट्रैपेजॉइडल हेडलैंप, ट्राइंगुलर फॉग लैंप हाउसिंग, स्लैटेड लोअर ग्रिल और एक क्लासिक बोनट डिजाइन शामिल हैं। साइड प्रोफाइल में थोड़ी ढलान वाली छत, फंग्शनल रूफ रेल्स और बड़े एलॉय व्हील दिए हैं। पीछे की तरफ टेल लैंप फ्रंट हेडलैंप के डिजाइन जैसे ही है। वहीं, ऐरो स्टाइल वाली LED लाइटिंग मिलती है।

इसके डायमेंशन की बात करें तो, MG5 की लंबाई 4600mm, चौड़ाई 1818mm और ऊंचाई 1543mm है। इसकी तुलना महिंद्रा XUV700 और टाटा हैरियर के अपकमिंग इलेक्ट्रिक वर्जन से की जा सकती है। ग्लोबल मार्केट में इसे दो ट्रिम्स MG5 EV SE लॉन्ग रेंज और MG5 EV ट्रॉफी लॉन्ग रेंज में बेचा जाता है। दोनों में 61.1 किलोवाट बैटरी पैक मिलता है।

ये भी पढ़ें:इस कार की कभी 18, कभी 83 तो कभी 0 यूनिट बिक रहीं, अब NCAP रेटिंग ने बढ़ाई टेंशन

इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो 156 PS का पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। 150 किलोवाट सार्वजनिक रैपिड चार्जर से 35 मिनट में 10% से 80% चार्ज हो जाती है। इसका SE लॉन्ग रेंज सिंगल चार्ज पर करीब 402Km और ट्रॉफी लॉन्ग रेंज करीब 378 Km की रेंज देता है। MG4 और MG5 दोनों में शानदार इंटीरियर मिलता है। साथ ही, दोनों ADAS से लैस हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें