Hindi Newsऑटो न्यूज़mg windsor ev surpassed tata punch nexon ev in sales

लॉन्च होते ही इस EV ने बदल दिया मार्केट का मिजाज, लगातार बिक्री में बन रही नंबर-1; पंच, नेक्सन ईवी का दबदबा खत्म!

एमजी मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी ने भारतीय मार्केट का मिजाज बदल कर रख दिया है। कंपनी ने विंडसर ईवी को सितंबर महीने में लॉन्च किया था।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
लॉन्च होते ही इस EV ने बदल दिया मार्केट का मिजाज, लगातार बिक्री में बन रही नंबर-1; पंच, नेक्सन ईवी का दबदबा खत्म!

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी ने भारतीय मार्केट का मिजाज बदल कर रख दिया है। बता दें कि कंपनी ने एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) को सितंबर महीने में लॉन्च किया था। इसकी पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने के अगले महीने से ही विंडसर EV देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन रही है। बिक्री के मामले में यह लगातार टाटा मोटर्स की पॉपुलर ईवी नेक्सन और पंच इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया है।

लॉन्च होने के बाद से ही जलवा बरकरार

बता दें कि अक्टूबर में बुकिंग खुलने के बाद से ही एमजी विंडसर EV लगातार 3,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की बिक्री कर रही है। एमजी विंडसर ईवी ने अक्टूबर, 2024 में कुल 3,116 यूनिट, नवंबर 2024 में कुल 3,144 यूनिट दिसंबर, 2024 में कुल 3,785 यूनिट जबकि जनवरी, 2025 में कुल 3,450 यूनिट इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की है। जबकि सितंबर 2024 में ईवी को कल 502 नए ग्राहक मिले थे। इस तरह पिछले 5 महीनों में इस इलेक्ट्रिक कार को कुल 13,997 नए ग्राहक मिल चुके हैं।

कुछ ऐसी रही पंच, नेक्सन EV की बिक्री

दूसरी ओर अगर इसी दौरान टाटा मोटर्स की दो सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नेक्सन EV और पंच EV की बात करें तो यह मिलकर भी विंडसर EV की बराबरी नहीं कर सकी है। बता दें कि सितंबर, 2024 से जनवरी, 2025 के दौरान टाटा नेक्सन EV को कुल 7,047 नए ग्राहक मिले हैं। इसके अलावा, टाटा पंच इलेक्ट्रिक ने इस दौरान कुल 5,708 यूनिट नई इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की है।

ये भी पढ़ें:भरोसा ऐसा कि बंद आंखों से खरीद रहे लोग ₹7.99 लाख की ये SUV, 1 साल हुआ वेटिंग

300 किमी से ज्यादा है रेंज

अगर पावरट्रेन की बात करें तो एमजी विंडसर EV को पावर देने के लिए 38kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 136bhp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि एमजी विंडसर EV 4 ड्राइविंग मोड्स (इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) में आती है। जबकि ARAI के अनुसार, एमजी विंडसर EV सिंगल चार्ज पर 332 किमी ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है।

धांसू फीचर्स से लैस है कार

फीचर्स के तौर पर एमजी विंडसर EV में ग्राहकों को 15.6-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस फोन मिररिंग, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8.8-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के अलावा मल्टीप्ल एयरबैग का ऑप्शन भी दिया गया है।

इतनी है ईवी की कीमत

भारतीय मार्केट में एमजी विंडसर EV बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत जबकि 13.50 लाख रुपये की नार्मल एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें