Hindi Newsऑटो न्यूज़mg windsor ev became the countrys best-selling electric car in november 2024

देश की पहली पसंद बनी ये इलेक्ट्रिक कार, महज 2 महीने पहले हुई लॉन्च; फिर पीछे छूटे नेक्सन, पंच, कर्व EV

एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार (MG Windsor EV) को बीते 11, सितंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। जबकि 3, अक्टूबर को कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरु की थी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 10:14 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज 2 महीने पहले लॉन्च हुई एमजी विंडसर ईवी (MG Windsor EV) को लोगों ने देश की बेस्ट-सेलिंग इलेक्ट्रिक कार बना दिया है। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, बीते महीने एमजी विंडसर EV ने 3,146 यूनिट कार की बिक्री करके टाटा नेक्सन EV, पंच EV, टियागो EV, टिगोर EV और लेटेस्ट लॉन्च हुई कर्व EV को भी पीछे छोड़ दिया।

महज 2 महीने पहले हुई है लॉन्च

बता दें कि कंपनी ने एमजी विंडसर EV को बीते 11, सितंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। जबकि 3, अक्टूबर को कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरु की थी। बता दें कि बुकिंग शुरु होने के पहले ही महीने यानी अक्टूबर, 2024 में एमजी विंडसर EV ने 3,116 यूनिट बिक्री करके देश की टॉप-सेलिंग कार बन गई थी। आइए जानते हैं एमजी विंडसर EV के फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा की नई XEV 7e इलेक्ट्रिक SUV के फोटो लीक, फीचर्स का भी हो गया खुलासा

300 किमी से ज्यादा मिलेगा रेंज

अगर पावरट्रेन की बात करें तो एमजी विंडसर EV को पावर देने के लिए 38kWh बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 136bhp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि एमजी विंडसर EV 4 ड्राइविंग मोड्स (इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) में आती है। एमजी विंडसर EV सिंगल चार्ज पर 332 किमी ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में एमजी विंडसर EV बैटरी सब्सक्रिप्शन के साथ 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत जबकि 13.50 लाख रुपये की नार्मल एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

धांसू फीचर्स से लैस है इलेक्ट्रिक कार

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर एमजी विंडसर EV में ग्राहकों को 15.6-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रियर एसी वेंट्स, वायरलेस फोन मिररिंग, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8.8-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, माउंटेड कंट्रोल के साथ एक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील के अलावा मल्टीप्ल एयरबैग का ऑप्शन भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें