Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Likely To Unveil MG 5 Sedan In India On 20th March

दुनियाभर में बज रहा इस कार के नाम का डंका! अब 20 मार्च को भारत में होगी लॉन्च; डिजाइन और दूसरी डिटेल देखें

  • भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट की डिमांड जितनी तेजी से बढ़ी है, सेडान सेगमेंट की डिमांड उतनी ही तेजी से कम हुई है। इस सेगमेंट में मारुति डिजायर जैसे किफायती मॉडल का एकतरफा दबदबा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 March 2024 08:56 AM
share Share

भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट की डिमांड जितनी तेजी से बढ़ी है, सेडान सेगमेंट की डिमांड उतनी ही तेजी से कम हुई है। इस सेगमेंट में मारुति डिजायर जैसे किफायती मॉडल का एकतरफा दबदबा है। बाकी मॉडल जैसे हुंडई ऑरा, हुंडई वरना, होंडा अमेज, होंजा सिटी, टाटा टिगोर, मारुति सियाज के साथ कई प्रीमियम सेडान की सेल्स काफी डाउन हुई है। इसके बाद भी कंपनियां सेडान सेगमेंट में अपनी किस्तम आजमाने को लगी हुई हैं। इस लिस्ट में अब नया नाम MG का जुड़ने वाला है। ग्लोबल मार्केट में MG 5 सेडान की डिमांड है। ऐसे में अब कंपनी इस सेडान को भारतीय बाजार में उतारने की तैयार कर रही है। इसे इसी महीने की 20 तारीख को लॉन्च किया जा सकता है।

एमजी मोटर इंडिया ने 20 मार्च के लिए एक मीडिया इनवाइट भेजा है। इस इनवाइट में उसने अपकमिंग मॉडल की कोई डिटेल शेयर नहीं की है। इसके बाद भी उम्मीद है कि कंपनी अपनी MG 5 सेडान से पर्दा उठाने वाली है। ये ICE वर्जन होगा, या फिर इलेक्ट्रिक, इसके लिए 20 मार्च तक का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें:फ्रोंक्स और एक्सटर का खेल बिगाड़ रही ये छोटी SUV, ग्राहकों के दिमाग पर छा गई

MG 5 सेडान के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस सेडान का लुक काफी धांसू है। जिससे ये किसी को भी इंप्रेस कर सकती है। कार में स्पेप्टबैक एंगुलर हेडलाइट क्लस्टर के साथ डुअल प्रोडेक्टर LED हेडलैंप्स दिए गए हैं। LED DRLs हेडलाइट सेटअप के अंदर ही मौजूद है। कार के फ्रंट का लुक ब्लैक्ड आउट ग्रिल के कारण और शानदार हो जाता है। इसकी साइड प्रोफाइल भी शानदार है। कार का रियर आपको मर्सेडीज CLA जैसा लग सकता है। बैक में दिए गए स्मोक्ड C-शेप टेल लैंप्स इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इसकी लंबाई 4675mm और व्हीलबेस 2680mm है।

ये भी पढ़ें:1 लीटर पेट्रोल में कितने दौड़ेगी हिमालयन 450, जानिए माइलेज की डिटेल
MG 5 Sedan Launch 20th March

ग्लोबल मार्केट में इस सेडान को दो इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें पहला 1.5-लीटर नैचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल है, जो कार को 120bhp की पावर देता है। दूसरा 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। ये कार को 173bhp की पावर देता है। कार के अंदर 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट मिलता है। हालांकि, इस कार को ANCAP क्रैश टेस्ट में 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। ये टेस्ट पिछले साल किया गया है। एडल्ट ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 40 में से 15.09 पॉइंट और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 28.81 पॉइंट मिले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें