Hindi Newsऑटो न्यूज़MG increases the prices of the Gloster by up to Rs 87000, check all details

महंगी हुई 6 एयरबैग और ADAS फीचर से लैस ये 7-सीटर SUV, कीमत में सीधे ₹87,000 तक की बढ़ोतरी; यहां देखें नई प्राइस

अगर आप एमजी की (MG Gloster) ग्लोस्टर एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां पर आपको MG ग्लोस्टर की बढ़ी हुई नई कीमतें बताने जा रहे हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
महंगी हुई 6 एयरबैग और ADAS फीचर से लैस ये 7-सीटर SUV, कीमत में सीधे ₹87,000 तक की बढ़ोतरी; यहां देखें नई प्राइस

अगर आप एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। जी हां, क्योंकि एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने ग्लोस्टर (Gloster) की कीमतों में 87,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। यह कंपनी की मौजूदा फ्लैगशिप SUV है, जिसकी नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। आइए अब जानते हैं कि ग्लोस्टर (Gloster) के कौन-कौन से वैरिएंट कितने महंगे हो गए हैं और इसमें क्या नया आने वाला है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले ही इस छोटी ई-कार को 30000 ऑर्डर मिले, क्या जानते हैं इसका नाम?

कौन सा वैरिएंट कितना महंगा हुआ?

एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) के अलग-अलग वैरिएंट की कीमतें इस प्रकार बढ़ी हैं।

वैरिएंटकीमत बढ़ोतरी
Sharp 7S 2.0 Turbo 2WD76,200 रुपये की बढ़ोतरी
Savvy 7S 2.0 Turbo 2WD 80,000 रुपये की बढ़ोतरी
Savvy 6S 2.0 Turbo 2WD80,000 रुपये की बढ़ोतरी
Blackstorm 6S/7S 2.0 Turbo 2WD 80,000 रुपये की बढ़ोतरी
Desertstorm 6S/7S 2.0 Turbo 2WD80,000 रुपये की बढ़ोतरी
Snowstorm 6S 2.0 Turbo 2WD80,000 रुपये की बढ़ोतरी

इसके अलावा ग्लोस्टर (Gloster) के बाकी सभी वैरिएंट्स में 87,000 की एक समान बढ़ोतरी की गई है। अब इस SUV की नई कीमत 39.56 लाख रुपये से शुरू होकर 44.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

ग्लोस्टर (Gloster) में जल्द आएगा नया टॉप-स्पेक वैरिएंट

एमजी मोटर (MG Motor) जल्द ही ग्लोस्टर (Gloster) का एक नया टॉप-स्पेक वैरिएंट एमजी मजेस्टर (MG Majestor) लॉन्च करने वाली है। यह SUV पहले से ज्यादा लग्जरी और एडवांस फीचर्स के साथ आएगी। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर कर दी है। यह ग्लोस्टर (Gloster) लाइनअप की सबसे महंगी SUV हो सकती है।

MG ग्लोस्टर– अब भी बनी है दमदार SUV

एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) भारतीय बाजार में अपनी दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं, लग्जरी फीचर्स और शानदार स्पेस की वजह से मशहूर है। हालांकि, बढ़ी हुई कीमतों के बावजूद यह अपने सेगमेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) और जीप मैरेडियन (Jeep Meridian) को कड़ी टक्कर देती है।

ये भी पढ़ें:मैथ्स की पहेली के साथ लग्जरी MG M9 का टीजर जारी, इंटीरियर से नजर नहीं हटेगी!

अगर आप इस धांसू SUV को खरीदना चाहते हैं, तो जल्द ही अपने नजदीकी MG डीलरशिप पर विजिट करें, क्योंकि MG समय-समय पर कीमतों में बदलाव करती रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें