Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Hector and Astor Now Available With 0 Down Payment

शोरूम जाकर 00 डाउन पेमेंट में उठा लो ये 2 SUV, कंपनी लाई शानदार ऑफर; बस 7 दिन मिलेगा फायदा

  • साल 2024 खत्म होने से पहले कंपनियां अपना पुराना स्टॉक खाली करना चाहती हैं। इसके लिए वो ग्राहकों को लुभाने के लिए कई अलग-अलग तरह के डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 08:26 AM
share Share
Follow Us on
शोरूम जाकर 00 डाउन पेमेंट में उठा लो ये 2 SUV, कंपनी लाई शानदार ऑफर; बस 7 दिन मिलेगा फायदा

साल 2024 खत्म होने से पहले कंपनियां अपना पुराना स्टॉक खाली करना चाहती हैं। इसके लिए वो ग्राहकों को लुभाने के लिए कई अलग-अलग तरह के डिस्काउंट और ऑफर्स दे रही हैं। JSW MG मोटर इंडिया ने अपनी एस्टर और हेक्टर SUV के लिए लिमिटेड टाइम के लिए जीरो डाउन पेमेंट स्कीम शुरू की है। ग्राहकों को इसका फायदा 31 दिसंबर, 2024 तक ही मिलेगा। इस ऑफर के तहत ग्राहक 100% ऑन-रोड प्राइस फंडिंग को EMI में बदल पाएंगे। यानी उन्हें किसी भी तरह का डाउनपमेंट या अन्य कोई अमाउंट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

सेल बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई इस योजना में 7 साल तक के लिए ऑटो लोन और एक्सेसरीज के लिए फंडिंग, एक्सटेंड वारंटी और ईयरली मेंटेनेंट कॉन्टैक्ट (AMC) जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलेंगे। खरीदारों को प्रोसेसिंग फीस पर छूट भी मिलेगी। यानी ग्राहकों के लिए ये इन दो SUVs को खरीदने का सबसे बढ़िया मौका है। इन ऑफर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक अपने निकटतम डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति के इस शोरूम पर 50 हजार में मिल जाएगी कार, इस पर लोन भी मिल जाएगा

MG एस्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें हाइब्रिड सेटअप दिया है, जिसे सबसे पहले नई MG3 के साथ पेश किया गया था। यह कुछ दूसरी MG कारों के साथ भी इस्तेमाल किया जाता है। हाइब्रिड सिस्टम में 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन दिया है, जो 102 पीएस का पावर जनरेट करता है। इलेक्ट्रिक मोटर 100 किलोवाट (136 पीएस) जनरेट करती है। नई MG एस्टर हाइब्रिड+ का कम्बाइंड पावर आउटपुट 196 पीएस है। हाइब्रिड SUV को फ्रंट-व्हील ड्राइव सिस्टम में पेश किया जा रहा है। यह 3-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

एस्टर हाइब्रिड प्लस को 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में 8.7 सेकेंड का वक्त लगता है। यह 1.83 kWh की लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। बैटरी 350 वोल्ट की है। इसे 45-kW जनरेटर से रिचार्ज किया जाता है। SUV में खास परिस्थितियों में एक खास समय के लिए पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर पर चलने की कैपेसिटी है। हर 5 लीटर में 100Km की फ्यूल एफिशिएंसी काफी अच्छी है, जो लगभग 20 किमी प्रति लीटर है। WLTP नॉर्म्स के अनुसार CO2 उत्सर्जन 115 ग्राम/किमी पर सर्टिफाइट है। नई MG एस्टर हाब्रिड प्लस को DGT ECO पर्यावरण बैज मिला है।

ये भी पढ़ें:बिना DL और रजिस्ट्रेशन वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर 150Km रेंज!

स्पोर्टी प्रोफाइल वाली नई MG एस्टर हाब्रिड प्लस में स्लीक LED हेडलैंप और LED DRLs, ब्लैक फिनिश में एक ग्रिल और पॉलीगोनल एयर इनटेक हैं। साइड प्रोफाइल स्पोर्टी, 18-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स, मोटी क्लैडिंग और साइड मोल्डिंग से अलग है। हाइब्रिड SUV में विंडोज पर क्रोम गार्निश, क्रोम फिनिश में रूफ रेल और बॉडी-कलर वाले डोर हैंडल हैं। पीछे की तरफ, इसमें ट्राइंगुलर LED टेल लैंप और एक डुअल-टोन बंपर शामिल है।

इसके इंटीरियर की बात करें तो इस SUV को कम्फर्ट के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें आपको प्रीमियम वाइब्स आएगीं। कम्फर्ट वैरिएंट की इक्विपमेंट लिस्ट में मल्टी एयरबैग, ऑटोमैटिक लाइट ऑन और रेन सेंसर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं। यूजर्स को USB पोर्ट, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, डिजिटल रेडियो, कीलेस एंट्री और स्टार्ट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

सेफ्टी किट में सेंट्रल लॉकिंग और एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल और स्पीड लिमिटर शामिल हैं। ADAS फीचर्स की बात करें तो इसमें पैदल यात्री और साइकिल चालक का पता लगाने के साथ एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट दिया है। इसमें इंटेलिजेंट स्पीड असिस्टेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ई-कॉल इमरजेंसी कॉल सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:लोगों की इनकम में इन 10 कारों ने लगाए चार चांद, सालभर में कमवा दिए लाखों रुपए!

MG हेक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हेक्टर के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 143ps का पावर और 250nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, एक अन्य 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 170ps का पावर और 350nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड का ऑप्शन मिलता है। वहीं, पेट्रोल इंजन के साथ 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स ऑप्शन में दिया गया है।

एमजी हेक्टर प्लस में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 14 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ADAS, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन में डुअल-टोन अर्गिल ब्राउन और ब्लैक इंटीरियर, लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ एक प्रीमियम फील मिलता है। अन्य फीचर्स में स्मार्ट की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, 17.78 सेमी. एलसीडी स्क्रीन के साथ एक फुल डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेलेक्ट प्रो और स्मार्ट प्रो वैरिएंट पावर ड्राइवर सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स से लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें