Hindi Newsऑटो न्यूज़mg gloster is preparing to enter the marcket in a new avatar

नए अवतार में एंट्री की तैयारी कर रही एमजी की ये धांसू SUV, फॉर्च्यूनर से होगा मुकाबला; जानिए डिटेल्स

ग्राहकों को एसयूवी के इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अपडेटेड ग्लॉस्टर में नया इंटीरियर कलर स्कीम, रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड और बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 02:06 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहक के बीच फुल-साइज एसयूवी की डिमांड हमेशा से रही है। इस सेगमेंट में एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) मार्केट में खूब पॉपुलर रही है। अब कंपनी एमजी ग्लॉस्टर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को साल 2024 के अंत या अगले साल की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। आइए जानते हैं अपकमिंग अपडेटेड एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:मारुति की जिस कार को ग्राहक हर बार दिखा रहे ठेंगा, वो विदेश में हो गई सुपरहिट

इतना बदल जाएगा एसयूवी का एक्सटीरियर

एमजी ग्लॉस्टर को पहली बार कंपनी ने भारतीय मार्केट में साल 2020 में लॉन्च किया था। बता दें कि एमजी ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट में इस सेगमेंट का पहला ADAS टेक्नोलॉजी दिया जाएगा। दूसरी ओर अगर एक्सटीरियर की बात करें तो अपडेटेड एसयूवी में पूरी तरह से नया हेडलैंप सेटअप और स्लिम एलईडी डीआरएल देखने को मिलेगा। इसके अलावा, एसयूवी के बेहतर प्रेजेंस को देखते हुए ग्राहकों को बड़ा ग्रिल भी देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर एसयूवी में नया अलॉय-व्हील भी देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:फैमिली के लिए सबसे सुरक्षित है ये 5 कार, इन्हें मिली है 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

कुछ ऐसा होगा एसयूवी का पावरट्रेन

दूसरी ओर ग्राहकों को एसयूवी के इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अपडेटेड ग्लॉस्टर में नया इंटीरियर कलर स्कीम, रिफ्रेश्ड डैशबोर्ड और बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर मौजूदा 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन और 2.0-लीटर ट्विन टर्बो इंजन दिया जाएगा। बता दें कि भारतीय मार्केट में अपडेटेड ग्लॉस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, हुंडई टक्सन, फॉक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडियाक जैसी एसयूवी से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें