मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च किया 2 धांसू इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 820 km तक दौड़ेगी EV
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने EQS एसयूवी के 5-सीटर 450 वेरिएंट को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि एसूयवी का यह नया वेरिएंट अब SUV के तीन-लाइन वाले 580 वेरिएंट के साथ बेचा जाएगा।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने EQS एसयूवी के 5-सीटर 450 वेरिएंट को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि एसूयवी का यह नया वेरिएंट अब SUV के तीन-लाइन वाले 580 वेरिएंट के साथ बेचा जाएगा। पावरट्रेन के तौर पर EQS 450 में डुअल मोटर्स के साथ 122kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो 365bhp की अधिकतम पावर और 800Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
800 किमी से ज्यादा है रेंज
मर्सिडीज की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर 820km तक की ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। जबकि यह इलेक्ट्रिक SUV सिर्फ 6 सेकंड में 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। भारतीय मार्केट में मर्सिडीज EQS 450 की एक्स-शोरूम कीमत 1.28 करोड़ रुपये है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMercedes-Benz Maybach EQS
₹ 2.25 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.28 - 1.43 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz AMG EQS
₹ 2.45 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz G-Class
₹ 2.55 - 4 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS
₹ 1.62 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz G-Class with EQ Power
₹ 3 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
जी-क्लास EQG 580 भी हुई लॉन्च
दूसरी ओर मर्सिडीज ने अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक कार जी-क्लास EQG 580 को भी लॉन्च कर दिया है। ग्राहकों को इस ईवी में बॉक्सी डिजाइन, डैशबोर्ड और डुअल-डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। बता दें कि इस ईवी में 116Kwh बैटरी पैक यूज किया गया है जो सिंगल चार्ज करने पर 479 किमी की रेंज ऑफर करती है। मर्सिडीज जी-क्लास EQG 580 ईवी को 3 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है।
(फोटो क्रेडिट- ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।