Hindi Newsऑटो न्यूज़Mercedes-Benz E-Class bags Premium Car of the Year at ICOTY 2025, check details

2025 की 'प्रीमियम कार ऑफ द ईयर' बनी ये कार, BMW और किआ को पीछे धकेल बन गई नंबर-1

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास ने ICOTY 2025 का ‘प्रीमियम कार ऑफ द ईयर’ का खिताब जीत लिया है। इस कार ने BMW और किआ को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 की पोजिशन हासिल कर ली है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
2025 की 'प्रीमियम कार ऑफ द ईयर' बनी ये कार, BMW और किआ को पीछे धकेल बन गई नंबर-1

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास 2025 (Mercedes-Benz E-Class) ने ICOTY (Indian Car of the Year 2025) में प्रीमियम कार ऑफ द ईयर का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है। इस नई जेनरेशन ई-क्लास ने 140 अंकों के साथ BMW 5 सीरीज (107 अंक) और किआ कार्निवाल (65 अंक) को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:कहीं निकल ना जाए मौका! इस धांसू मारुति SUV पर आ गया करीब ₹2 लाख तक की छूट

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Audi e-tron GT

Audi e-tron GT

₹ 1.72 - 1.95 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi e-tron Sportback

Audi e-tron Sportback

₹ 1.18 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi e-tron

Audi e-tron

₹ 1.02 - 1.25 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi Q8 e-tron

Audi Q8 e-tron

₹ 1.14 - 1.26 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MINI Countryman E

MINI Countryman E

₹ 54.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास: लॉन्च और खासियत

नई ई-क्लास को भारत में अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था। यह दूसरी बार है, जब भारतीय बाजार के लिए लंबी व्हीलबेस (LWB) ई-क्लास पेश की गई है। खास बात यह है कि भारत दुनिया का एकमात्र राइट-हैंड ड्राइव (RHD) बाजार है, जहां यह खास कॉन्फिगरेशन उपलब्ध है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

इंजन विकल्प और प्रदर्शन

पेट्रोल इंजन: 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल

डीजल इंजन: 2.0-लीटर डीजल

दोनों इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से लैस हैं और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

फीचर्स की लंबी लिस्ट

इस नई ई-क्लास में कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं। इसमें 14.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, MBUX सिस्टम का नया वैरिएंट, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल वेंट कंट्रोल, रियर सीट रिक्लाइन फंक्शन, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग और सेकेंड रोड के लिए इलेक्ट्रिक ब्लाइंड्स मिलते हैं।

टॉप-3 रायवल

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास ने BMW 5 सीरीज और किआ कार्निवाल जैसे दिग्गज मॉडलों को पछाड़ा। अन्य प्रतियोगियों में BMW i5, BYD सील, मिनी कूपर S, मर्सिडीज-बेंज EQS मेबैक और मर्सिडीज EQS SUV जैसे मॉडल शामिल थे।

ICOTY 2025 के लिए जूरी में देश के प्रमुख ऑटोमोबाइल पत्रकार और एक्सपर्ट शामिल थे। इनमें कारवाले, ऑटो एक्स, ऑटो टुडे, कार इंडिया, ईवो इंडिया, मोटरिंग वर्ल्ड, ओवरड्राइव, TOI ऑटो और अन्य प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधि शामिल थे।

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास: भारतीय बाजार में नया माइलस्टोन

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास ने अपने प्रीमियम फीचर्स, दमदार परफॉर्मेंस और शानदार डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में एक नया माइलस्टोन हासिल किया है। यह न केवल एक लक्जरी कार है, बल्कि टेक्नोलॉजी इनोवेशन और ग्राहकों की जरूरतों का बेहतरीन मेल भी है।

ये भी पढ़ें:कहीं निकल ना जाए मौका! इस धांसू मारुति SUV पर आ गया करीब ₹2 लाख तक की छूट

क्यों बनी ई-क्लास 'प्रीमियम कार ऑफ द ईयर'?

मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास ने भारतीय ग्राहकों की पसंद और बाजार की डिमांड को ध्यान में रखते हुए एक ऐसी पेशकश की है, जो लक्जरी और परफॉर्मेंस का सही संतुलन प्रदान करती है। इसकी कीमत, फीचर्स और परफॉर्मेंस को देखते हुए इसे सही मायनों में 'प्रीमियम कार ऑफ द ईयर' का खिताब मिलना लाजमी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें