1 जनवरी से महंगी हो जाएंगी मर्सिडीज-बेंज की कार, कंपनी कीमतों में करेगी इतना ज्यादा इजाफा
- नया साल यानी 2025 आने में अभी 40 से भी ज्यादा दिन बाकी हैं, लेकिन अभी से कार ग्राहकों को टेंशन देने वाली खबरें आने लगी हैं। दरअसल, हर साल की शुरुआत में कार कंपनियों अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करती हैं।
नया साल यानी 2025 आने में अभी 40 से भी ज्यादा दिन बाकी हैं, लेकिन अभी से कार ग्राहकों को टेंशन देने वाली खबरें आने लगी हैं। दरअसल, हर साल की शुरुआत में कार कंपनियों अपनी कारों की कीमतों में इजाफा करती हैं। ऐसे में 2025 शुरू होने से पहले ही मर्सिडीज-बेंज ने आधिकारिक तौर पर कारों की कीमतों में इजाफा करने का एलान कर दिया है। कंपनी 1 जनवरी, 2025 से अपने मॉडल रेंज में कीमतों में बढ़ोतरी की करेगी। कंपनी हायर ऑपरेशनल कॉस्ट के चलते कीमतों में 3% तक का इजाफा करेगी।
मर्सिडीज-बेंज के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी मटेरियल की बढ़ती लागत, मुद्रास्फीति (इन्फ्लेशनेरी) के दबाव और लॉजिस्टिक्स खर्चों के कारण की जा रही है। जिससे ऑपरेशनल कॉस्ट में वृद्धि हुई है। खास तौर से मर्सिडीज उन सभी मौजूदा और फ्यूचर की बुकिंग के लिए प्राइस प्रोटेक्शन प्रदान करेगी जो वर्तमान में स्टॉक में नहीं हैं। यह 31 दिसंबर, 2024 तक ही वैलिड होगा।
मूल्य वृद्धि GLC से शुरू होगी, जिसकी कीमत में 2 लाख रुपए की बढ़ोतरी होगी, जो मर्सिडीज-मेबैक S680 लिमोसिन के लिए 9 लाख रुपए तक जाएगी। इसके अलावा, मर्सिडीज-बेंज नए कैलेंडर ईयर से मूल्य संशोधन की घोषणा करने वाली पहली OEM बन गई है। आने वाले दिनों में कई अन्य ब्रांडों द्वारा भी ऐसा ही करने की उम्मीद है, जैसा कि हर साल होता है। उम्मीद इस बात की भी है कि अगले 15 से 20 दिनों में कई कंपनियां इस बात का एलान कर सकती है। इससे कंपनी की ईयरएंड सेल्स में भी इजाफा हो सकता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।