Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti To Renault Best Budget Cars Under Rs 5 Lakhs

7 लाख, 6 लाख या 5 लाख नहीं... बल्कि 4.70 लाख रुपए से सस्ती हैं ये 3 कार, पहली वाली की कीमत तो 4 लाख से भी कम

  • आप अपनी पहली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट बहुत कम है। तब भी आप अपने लिए बेस्ट कार प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी लोन या फाइनेंस की जरूरत भी नहीं होगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 11:22 AM
share Share

आप अपनी पहली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट बहुत कम है। तब भी आप अपने लिए बेस्ट कार प्लान कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी लोन या फाइनेंस की जरूरत भी नहीं होगी। हम यहां आपको ऐसी 3 कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत सिर्फ 5 लाख रुपए है। इस लिस्ट में मारुति के 2 और रेनो का 1 मॉडल शामिल है। खास बात ये है कि इन कारों की कीमत 3.99 लाख से शुरू होती है। जबकि कोई भी मॉडल 4.70 लाख से ज्यादा का नहीं है। चलिए इन सभी के बारे में डिटेल से जानते हैं।

1. मारुति ऑल्टो K10 (Maruti Alto K10)
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए है। इसमें 998cc इंजन मिलता है। इसे CNG ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। पेट्रोल इंजन 22.97 kmpl का माइलेज देता है। जबकि CNG का माइलेज 33.85 Km/Kg तक है। ये अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। नई ऑल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट करता है। इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर मिलेगा। इसके साथ ऑल्टो K10 में प्री-टेंशनर एंड फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट मिलेगा। सुरक्षित पार्किंग के लिए इसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलेंगे।

2. मारुति एस-प्रेसो (Maruti S-Presso)
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.27 लाख रुपए है। इसमें 998cc इंजन मिलता है। इसे CNG ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। पेट्रोल इंजन 24.12 kmpl का माइलेज देता है। जबकि CNG का माइलेज 32.73 Km/Kg तक है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एपल कारप्ले और एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और की-लेस एंट्री स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ORVM और केबिन में एयर फिल्टर जैसे फीचर्स भी दिए हैं।

3. रेनो क्विड (Renault KWID)
इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.69 लाख रुपए है। इसमें 998cc इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 17 kmpl का माइलेज देता है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कारप्ले, जियो प्लेबैक और वॉयस रिकग्निशन के साथ फर्स्ट इन क्लास 8-इंच टचस्क्रीन MediaNAV इवोल्यूशन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और प्री-टेंशनर जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें