Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti To Nissan 3 Upcoming Affordable MPVs In India

R U Ready... 6 लाख रुपए में कीमत में आ सकती हैं ये 3 नई MPV, 7 लोग साथ-साथ कर पाएंगे सफर

  • भारत में कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट फिलहाल बहुत छोटा है। इसमें सिर्फ रेनो ट्राइबर (Renault Triber) है। भारतीय बाजर में इसकी बिक्री के आंकड़े ठीक-ठाक ही हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 05:15 PM
share Share

भारत में कॉम्पैक्ट MPV सेगमेंट फिलहाल बहुत छोटा है। इसमें सिर्फ रेनो ट्राइबर (Renault Triber) है। भारतीय बाजर में इसकी बिक्री के आंकड़े ठीक-ठाक ही हैं। ऐसे में कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करने और इस सेगमेंट में खुद को मजबूत करने के लिए इसका न्यू जनरेशन मॉडल प्लान कर रही है। इसके निसान डेरिवेटिव के लॉन्च की भी पुष्टि हो गई है। इसके अलावा, मारुति सुजुकी इस मार्केट स्पेस में एक नए प्रोडक्ट के साथ डेब्यू करने की तैयारी कर रही है। इसका कोडनेम YDB है। कुल मिलाकर आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में 3 अफॉर्डेबल MPV आने की तैयारी कर चुकी हैं।

1. New-Gen Renault Triber
रेनो अपनी पॉपुलर 7-सीटर ट्राइबर के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मौजूदा समय में रेनो ट्राइबर भारतीय मार्केट में सबसे सस्ती 7-सीटर कार है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अपडेटेड रेनो ट्राइबर को कंपनी 2025 से लेकर 2026 के बीच में लॉन्च कर सकती है।

2. New Nissan MPV
निसान इंडिया भारतीय मार्केट में आने वाला दिनों में रेनो ट्राइबर पर बेस्ड एक नई एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर लेंथ के हिसाब से देखें तो निसान की अपकमिंग MPV भी 4-मीटर से छोटी होगी। जबकि पावरट्रेन के तौर पर भी अपकमिंग निसान एमपीवी में रेनो ट्राइबर वाले इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कीमत भी 6 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

3. Maruti Suzuki YDB Compact MPV
मारुति सुजुकी आने वाले सालों में 4-मीटर से कम की नई कॉम्पैक्ट MPV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। गड्डीवड्डी में छपी खबर के अनुसार, अपकमिंग मारुति एमपीवी का कोडनेम YDB है, जिसे भारतीय मार्केट में 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि मारुति की अपकमिंग एमपीवी ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली सुजुकी स्पेसिया पर बेस्ड होगी। जबकि पावरट्रेन के तौर पर अपकमिंग एमपीवी में 1.2-लीटर का Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो न्यू-जनरेशन स्विफ्ट में भी उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें