Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki XL6 Exported Only 6 Unit in May 2024

इस कार ने निकाली अपनी ही कंपनी की हेकड़ी! मई में सिर्फ 6 लोगों ने खरीदा, कहने को ये मारुति का लग्जरी मॉडल

  • मारुति सुजुकी इंडिया देश की नंबर-1 कार कंपनी है। कोई इसके आसपास तो क्या दूर-दूर तक नहीं है। कंपनी के पोर्टफोलियो में बजट कारों से लेकर लग्जरी मॉडल शामिल हैं। ये देश के सभी सेगमेंट जैसे हैचबैक, सेडान, कॉम्पैक्ट SUV में नंबर-1 है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 June 2024 10:41 AM
share Share

मारुति सुजुकी इंडिया देश की नंबर-1 कार कंपनी है। कोई इसके आसपास तो क्या दूर-दूर तक नहीं है। कंपनी के पोर्टफोलियो में बजट कारों से लेकर लग्जरी मॉडल शामिल हैं। ये देश के सभी सेगमेंट जैसे हैचबैक, सेडान, कॉम्पैक्ट SUV में नंबर-1 है। हालांकि, इसके भी कुछ मॉडल ऐसे हैं जिनकी सेल्स कम या ठीक-ठाक ही है। जैसे, कंपनी की नेक्सा डीलरशिप की प्रीमियम 6 सीटर XL6 की पिछले महीने यानी मई 2024 में 3,241 यूनिट बिकीं। हालांकि, जब बात भारतीय बाजार के बाहर की आई तो इसी हवा निकल गए। दअसल, पिछले महीने इस कार की सिर्फ 6 यूनिट ही एक्सपोर्ट हुईं।

मारुति सुजुकी XL6 एक्सपोर्ट सेल्स
मई 20246
मई 202324
अंतर-18
ग्रोथ %-75
शेयर %0.01

मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। ये 114 bhp की मैक्स पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। न्यू मारुति XL6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। वहीं, जेटा को CNG में भी खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:भारत में जिस SUV को खरीदने की मच रही लूट, उसे यहां मिले सिर्फ 2 ग्राहक

कंपनी ने कार में पहली बार वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है। देश में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक रहता है, वहीं देश के कुछ ही हिस्सों में थोड़े समय के लिए सर्दी का मौसम आता है, ऐसे में कार खरीदारों के बीच वेंटिलेटेड सीट के ऑप्शन की डिमांड बढ़ी है। जहां तक सेफ्टी की बात है इसमें 4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग प्रीमियम वर्जन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी बना दिया नया माइलस्टोन, 1.50 लाख से ज्यादा घरों में पहुंची इसकी EVs

XL6 में कंपनी मारुति की कई गाड़ियों के अलग-अलग प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है। जैसे इसमें एक 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। वहीं एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्‍ले जैसे कार कनेक्ट फीचर्स भी दिए हैं। वायरलैस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और सुज़ुकी कनेक्‍ट टेलिमैटिक्‍स भी इसमें मौजूद हैं।

फोटो क्रेडिट: SHIFTING-GEARS.com

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें