Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki XL6 CSD Price Vs Showroom Price August 2024

मारुति XL6 भी हो गई टैक्स फ्री! पूरे 1.27 लाख रुपए की हो रही बचत, बस इतने में मिल जाएगा बेस और टॉप मॉडल

  • मारुति सुजुकी की प्रीमियम 6 सीटर XL6 कार भी अब CSD पर उपलब्ध हो चुकी है। यहां पर इस कार के शुरुआती वैरिएंट जेटा की कीमत 10,56,187 रुपए है। बता दें कि कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर कार की कीमत काफी कम होती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 12:27 PM
share Share

मारुति सुजुकी की प्रीमियम 6 सीटर XL6 कार भी अब CSD पर उपलब्ध हो चुकी है। यहां पर इस कार के शुरुआती वैरिएंट जेटा की कीमत 10,56,187 रुपए है। बता दें कि कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर कार की कीमत काफी कम होती है। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। CSD से कार लेने पर GST काफी कम देना पड़ता है। जवानों को 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। बता दें कि CSD पर मारुति की दूसरे मॉडल जैसे स्विफ्ट, वैगनआर, डिजायर, ब्रेजा, एस-प्रेसो, इग्निस, बलेनो समेत दूसरे मॉडल भी कम टैक्स के साथ मिल रहे हैं।

बता दें कि XL6 के जेटा वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.61 लाख रुपए है। हालांकि, CSD पर इसकी कीमत 10,56,187 रुपए है। यानी इस पर टैक्स के 1,04,813 रुपए बच रहे हैं। इसी तरह इस कार पर टैक्स के मैक्सिमम 1,27,662 रुपए बचाए जा सकते हैं। CSD पर इस कार का पेट्रोल और CNG वैरिएंट उपलब्ध है। इस मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे।

मारुति सुजुकी XL6 CSD कीमतें अगस्त 2024
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल मैनुअल
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
ZetaRs. 11,61,000Rs. 10,56,187Rs. 1,04,813
AlphaRs. 12,61,000Rs. 11,47,106Rs. 1,13,894
Alpha PlusRs. 13,21,000Rs. 12,02,422Rs. 1,18,578
1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल ऑटोमैटिक
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
ZetaRs. 13,01,000Rs. 11,83,543Rs. 1,17,457
AlphaRs. 14,01,000Rs. 12,75,014Rs. 1,25,986
Alpha PlusRs. 14,61,000Rs. 13,33,338Rs. 1,27,662
1.5-लीटर CNG मैनुअल
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
ZetaRs. 12,56,000Rs. 11,56,043Rs. 99,957
ये भी पढ़ें:नाम बड़े दर्शन छोटे! महिंद्रा की इन SUV को सिर्फ 1-1 ग्राहक मिला, जान लीजिए नाम

मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। ये 114 bhp की मैक्स पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। न्यू मारुति XL6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। वहीं, जेटा को CNG में भी खरीदा जा सकता है।

कंपनी ने कार में पहली बार वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है। देश में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक रहता है, वहीं देश के कुछ ही हिस्सों में थोड़े समय के लिए सर्दी का मौसम आता है, ऐसे में कार खरीदारों के बीच वेंटिलेटेड सीट के ऑप्शन की डिमांड बढ़ी है। जहां तक सेफ्टी की बात है इसमें 4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग प्रीमियम वर्जन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की एक कार को मिली टॉप-10 में जगह, तो दूसरी का नहीं खुला खाता

मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे जो पैडलर शिफ्टर्स के साथ आते हैं। ये 114 bhp की मैक्स पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। न्यू मारुति XL6 को जेटा, अल्फा, अल्फा प्लस वैरिएंट में खरीद सकते हैं। वहीं, जेटा को CNG में भी खरीदा जा सकता है।

कंपनी ने कार में पहली बार वेंटिलेटेड सीट का ऑप्शन दिया है। देश में गर्मी और उमस का मौसम लंबे वक्त तक रहता है, वहीं देश के कुछ ही हिस्सों में थोड़े समय के लिए सर्दी का मौसम आता है, ऐसे में कार खरीदारों के बीच वेंटिलेटेड सीट के ऑप्शन की डिमांड बढ़ी है। जहां तक सेफ्टी की बात है इसमें 4 एयरबैग स्टैंडर्ड और 6 एयरबैग प्रीमियम वर्जन शामिल हैं।|#+|

XL6 में कंपनी मारुति की कई गाड़ियों के अलग-अलग प्रीमियम फीचर्स को शामिल किया है। जैसे इसमें एक 360 डिग्री कैमरा, 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। वहीं एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्‍ले जैसे कार कनेक्ट फीचर्स भी दिए हैं। वायरलैस चार्जिंग, स्मार्ट प्ले प्रो सिस्टम और सुज़ुकी कनेक्‍ट टेलिमैटिक्‍स भी इसमें मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें