Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki wagonr popularity reasons for the last 25 years

25 सालों से इस 5-सीटर ने जीत रखा है लोगों का दिल, कीमत भी ₹6 लाख से कम; जानिए इसकी पापुलैरिटी के कारण

मारुति सुजुकी वैगनआर लॉन्च होने के बाद से ही भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त पॉपुलर रही है। बीते साल यानी 2024 में वैगनआर को डोमेस्टिक मार्केट में कुल 1,90,855 नए ग्राहक मिले।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी वैगनआर लॉन्च होने के बाद से ही भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त पॉपुलर रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते साल यानी 2024 में मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) को कुल 1,90,855 नए ग्राहक मिले। इस बिक्री के दम पर मारुति वैगनआर, टाटा पंच के बाद बीते साल की टॉप-सेलिंग कार रही। जबकि इसी दौरान मारुति वैगनआर देश की नंबर-1 हैचबैक कार भी रही। आइए एक नजर डालते हैं लॉन्च के 25 साल बाद भी लगातार बढ़ रही मारुति सुजुकी वैगनआर की पापुलैरिटी के मुख्य वजहों पर।

1. लअपडेशन

मारुति सुजुकी ने पहली बार साल 1999 में वैगनआर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। इसके बाद लगातार मारुति वैगनआर ने डॉमेस्टिक मार्केट में पापुलैरिटी हासिल की। मारुति वैगनआर ने मार्केट में रेलीवेंट रहने के लिए लगातार डिजाइन और फीचर्स में बदलाव किया। इसके अलावा, हमेशा से मारुति वैगनआर की मेंटेनेंस भी काफी लो रही है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno

₹ 6.61 - 9.88 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

₹ 6.49 - 9.6 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6

₹ 11.61 - 14.77 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Ignis

Maruti Suzuki Ignis

₹ 5.49 - 8.2 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Brezza

Maruti Suzuki Brezza

₹ 8.34 - 14.14 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

2. अफॉर्डेबल कीमत

मारुति सुजुकी वैगनआर की पापुलैरिटी की एक और वजह इसकी कीमत भी है। अभी भी भारतीय ग्राहकों का एक बड़ा तबका अफॉर्डेबल कीमत की वजह से मारुति वैगनआर को चुनते हैं। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, इस प्राइस टैग के साथ मारुति ने लगातार ग्राहकों के लिए फीचर्स अपडेट के साथ नए बदलाव करते रहती है। इसके अलावा, शहरी ग्राहकों के लिए कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन है।

3. लो मेंटेनेंस

मारुति वैगनआर एक लो मेंटेनेंस कार भी है जो शहरों के अलावा ग्रामीण सड़कों पर भी बेहतर परफॉर्म करती है। इसका बड़ा कारण मारुति वैगनआर का ग्राउंड क्लीयरेंस भी है जो उबड़-खाबड़ सड़कों को ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प बनाती है। इसके अलावा, कार का स्पेशियस इंटीरियर भी इसे एक शानदार 5-सीटर ऑप्शन बनता है। जबकि वैगनआर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा सर्विस नेटवर्क भी वैल्यू एडिशन करता है।

4. छोटा डाइमेंशन

दूसरी और शहरों के ट्रैफिक में भी मारुति सुजुकी वैगनआर अपने छोटे स्ट्रक्चर और क्विक हैंडलिंग के कारण बिना किसी ज्यादा एफर्ट के बाहर निकल आती है। इसके अलावा, कार के अंदर से क्लियर ऑल राउंड विजिबिलिटी भी मारुति वैगनआर में वैल्यू एडिशन करता है। भारतीय मार्केट में मारुति वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 7.33 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें