Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki swift including these 5 cng cars give mileage up to 34 km

ये 5 सीएनजी कारें देती हैं 34 km तक माइलेज, कीमत ₹5.74 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के सीएनजी मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.74 लाख रुपये है। यह कार अपने ग्राहकों को 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 03:33 PM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, पेट्रोल और डीजल की तुलना में सीएनजी कारें बेहतर माइलेज ऑफर करती हैं। भारतीय मार्केट में कई ऐसे सीएनजी मॉडल मौजूद हैं जो अपने ग्राहकों को अधिकतम 34 किलोमीटर तक माइलेज देती हैं। हालांकि, सीएनजी कारों में मारुति सुजुकी का पूरी तरह से दबदबा बरकरार है। आइए जानते हैं शानदार माइलेज देने वाली ऐसी ही 5 सीएनजी कारों के बारे में विस्तार से।

Maruti Swift CNG

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। कंपनी ने सितंबर, 2024 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट को भारतीय मार्केट में 8.19 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया। बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट का सीएनजी मॉडल ग्राहकों को 32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है।

Maruti Suzuki WagonR CNG

भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल मारुति सुजुकी वैगनआर का सीएनजी मॉडल ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन है। मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी अपने ग्राहकों को करीब 33.47 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:बीते 11 महीनों में मारुति के इस मॉडल को मिले सबसे कम ग्राहक, जानिए डिटेल

Maruti Suzuki S-Presso CNG

नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का सीएनजी मॉडल आपके लिए एक शानदार विकल्प है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का सीएनजी मॉडल अपने ग्राहकों को करीब 33 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। जबकि यह कार भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए 5.92 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Alto K10 CNG

अगर आप अफॉर्डेबल कीमत में बेहतर माइलेज वाली सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के सीएनजी मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.74 लाख रुपये है। यह कार अपने ग्राहकों को 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है।

Maruti Suzuki Celerio CNG

अफॉर्डेबल कीमत में बेहतर माइलेज देने के मामले में मारुति सुजुकी सिलेरियो का सीएनजी मॉडल भी शानदार ऑप्शन हो सकता है। मारुति सुजुकी सिलेरियो सीएनजी अपने ग्राहकों को 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी सिलेरियो सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.74 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें