500km से ज्यादा की रेंज! टाटा समेत सबकी बोलती बंद करने आ रही मारुति की ये नई इलेक्ट्रिक कार, ये है कंपनी का नया प्लान
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट को बढ़ावा देने के लिए मारुति सुजुकी 500 किमी. रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) न केवल भारतीय बाजार पर ध्यान केंद्रित कर रही है, बल्कि 500 किमी. रेंज की इलेक्ट्रिक कार को यूरोप और जापान जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करने का लक्ष्य भी रखती है। कंपनी इस समय भारत में ईवी मैन्युफैक्चरिंग और इनोवेशन में अग्रणी बनने की क्षमता का प्रदर्शन कर रही है।
500 किमी. तक की रेंज
SIAM वार्षिक सम्मेलन में मारुति सुजुकी के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल रोडमैप के लिए नए प्रोजेक्ट्स का खुलासा किया है। उनकी बातचीत में एक 60-किलोवाट-घंटे की बैटरी द्वारा संचालित 500 किमी. तक की रेंज देने वाली एक ईवी की घोषणा थी। इस एडवांस कार से भारत और विदेशी बाजार को काफी उम्मीदें हैं।
ताकेउची ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग के महत्व पर जोर दिया, खास रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में, जो ईवी उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है। मारुति सुजुकी न केवल भारत पर ध्यान केंद्रित कर रही है, बल्कि इस 500 किमी. रेंज के ईवी को यूरोप और जापान जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात करने का लक्ष्य रखती है। कंपनी भारत में ईवी मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनने की क्षमता का प्रदर्शन करती है।
उपभोक्ता का विश्वास और बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी मजबूत बिक्री के बाद के समर्थन के लिए अपने व्यापक सर्विस नेटवर्क का लाभ उठाने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी कार्बन एमिशन और तेल की खपत को कम करने की अपनी रणनीति के हिस्से के रूप में हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और बायोफ्यूल समेत अन्य स्थायी सॉल्यूशन पर काम कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।