Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki S Presso CSD Vs Showroom Price May 2024

बस 3.44 लाख रुपए में उठा लो मारुति के कार, कंपनी टैक्स में दे रही भारी छूट; ग्राहकों को मिलेगा 1.07 लाख का फायदा

  • मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक एस-प्रेसो को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 04:27 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक एस-प्रेसो को अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीद सकते हैं। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए कई कारों को बेचा जाता है। खास बात ये है कि इन जवानों को CSD पर इस कार पर लगने वाला GST काफी कम देना पड़ता है। आसान शब्दों में कहें तो उन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। ऐसे में ग्राहकों को लाख रुपए से भी ज्यादा का फायदा हो जाता है। यहां पर इस कार की शुरुआती कीमत 4.27 लाख की जगह 3.44 लाख है। इस पर वैरिएंट के हिसाब से टैक्स के 1.07 लाख रुपए बचाए जा सकते हैं।

मारुति एस-प्रेसो CSD Vs शोरूम कीमतें
वैरिएंटशोरूमCSDअंतर
1.0-लीटर पेट्रोल MT
STD₹4,26,500₹3,43,751₹82,749
LXI₹5,01,500₹4,10,235₹91,265
VXI₹5,21,500₹4,27,054₹94,446
VXI Plus₹5,50,500₹4,54,363₹96,137
1.0-लीटर पेट्रोल AMT
VXI (O)₹5,71,500₹4,67,331₹1,04,169
VXI Plus (O)₹6,00,500₹4,93,561₹1,06,939
1.0-लीटर CNG MT
VXI₹6,11,500₹5,04,851₹1,06,649

मारुति एस-प्रेसो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 68PS की पावर और 89NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड भी है, जबकि 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। इस इंजन के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है। सीएनजी मोड में यह इंजन 56.69PS की पावर और 82.1NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:अब बिना RTO जाए बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, 1 जून से बदल रहा नियम; जानें डिटेल

मारुति एस प्रेसो के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एप्पल कारप्ले और एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी वाला 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पावर विंडो और की-लेस एंट्री स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और केबिन में एयर फिल्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:बाजार में निसान ने उतारी ये नई SUV, थोड़ी सी कीमत में फीचर्स का लगा दिया अंबार

मारुति एस प्रेसो के माइलेज की बात करें तो इसके पेट्रोल MT वैरिएंट का माइलेज 24kmpl, पेट्रोल MT का माइलेज 24.76kmpl और सीएनजी वैरिएंट का माइलेज 32.73km/kg है। बता दें कि कंपनी इस महीने एस-प्रेसो पर 61,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। ये डिस्काउंट इसके सभी वैरिएंट पर मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें