बार-बार गियर बदलने से चाहते हैं छुटकारा तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, सबकी कीमत ₹7 लाख से कम
मारुति एस-प्रेसो ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार का एक शानदार ऑप्शन है। एस-प्रेसो के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.67 लाख रुपये है।
भारतीय शहरों की ट्रैफिक और भीड़-भार वाली जगहों में कार ड्राइव करना और बार-बार गियर चेंज करना कई बार काफी उबाऊ हो जाता है। इसे देखते हुए भारतीय ग्राहकों के बीच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कारों में ड्राइवर को बार-बार गियर बदलने की टेंशन नहीं होती। इसके अलावा, इन कारों में स्पीड के हिसाब से गियर खुद ब खुद चेंज हो जाता है। अगर आप भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली सस्ती कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए लाए हैं ऐसे ही 3 शानदार ऑप्शन जिनकी कीमत 7 लाख रुपये से भी कम है।
Maruti Suzuki Alto K10
अफॉर्डेबल कीमत में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी अल्टो K10 एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.51 लाख रुपये है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki S-Presso
₹ 4.26 - 6.12 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
MINI Cooper S
₹ 44.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Lamborghini Urus S
₹ 4.18 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz S-Class
₹ 1.57 - 2.19 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz AMG S 63
₹ 3.3 - 3.8 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली नई कार खरीदने जा रहे हैं लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि मारुति सुजुकी एस-प्रेसो के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.67 लाख रुपये है। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
Maruti Suzuki Celerio
मारुति सुजुकी सिलेरियो भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार खरीदने जा रहे ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है। बता दें कि मारुति सुजुकी सिलेरियो के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.29 लाख रुपये है। वहीं, सिलेरियो में भी पावरट्रेन के तौर पर मारुति अल्टो K10 के इंजन का उपयोग किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।