Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Posts Highest Quarterly Sales Ever 6 Lakh Units

इस कंपनी की तिमाही सेल्स ने चौंकाया, पिछले 3 महीने में रिकॉर्ड 6 लाख से ज्यादा कार बेच डालीं

मारुति ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 को शानदार तरीके से खत्म किया है। अप्रैल 2024 से मार्च 2025 की अवधि में एक्सपोर्ट में 17.5% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जिससे कंपनी की कुल बिक्री वृद्धि 4.6% हो गई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी की तिमाही सेल्स ने चौंकाया, पिछले 3 महीने में रिकॉर्ड 6 लाख से ज्यादा कार बेच डालीं

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 को शानदार तरीके से खत्म किया है। जिसमें उसने अब तक की सबसे बड़ी सेल्स और नेट प्रॉफिट दर्ज किया। इसमें एक्सपोर्ट वॉल्यूम में वृद्धि और स्थिर घरेलू प्रदर्शन शामिल है। कंपनी के निदेशक मंडल ने वार्षिक वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी, जिससे ऑटोमोटिव एक्सपोर्ट में मारुति सुजुकी की स्थिति सबसे आगे होने की पुष्टि हुई। लगातार चौथे साल मैन्युफैक्चरर एक्सपोर्ट चार्ट में शीर्ष पर रही, जो अब देश के कुल यात्री वाहन शिपमेंट में लगभग 43% का योगदान देता है। ऐसे साल में जब घरेलू ऑटोमोटिव डिमांड में मामूली उतार-चढ़ाव दिखा, इंडो-जापानी निर्माता ने स्थानीय बिक्री में 2.7% की वृद्धि हासिल की।

अप्रैल 2024 से मार्च 2025 की अवधि में एक्सपोर्ट में 17.5% की उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जिससे कंपनी की कुल बिक्री वृद्धि 4.6% हो गई। कुल मिलाकर, मारुति सुजुकी ने 22,34,266 व्हीकल की डिलीवरी की, जिसमें भारत में 19,01,681 यूनिट और विदेश में 3,32,585 यूनिट शामिल हैं। फाइनेंशियल तौर से कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 1,45,115 करोड़ रुपए से अधिक हो गई, जो पिछले साल दर्ज किए गए लगभग 1,34,938 करोड़ रुपए की तुलना में 7.5% की वृद्धि को दर्शाता है। ब्रांड का शुद्ध लाभ 13,955 करोड़ रुपए से थोड़ा अधिक के नए मील के पत्थर पर पहुंच गया, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में हासिल किए गए 13,209 करोड़ रुपए से 5.6% बेहतर है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ये भी पढ़ें:महिंद्रा ने थार के 8 वैरिएंट कर दिए बंद, खरीदने जा रहे तो यहां देख लें नई लिस्ट

मारुति सुजुकी ने 135 रुपए प्रति शेयर का रिकॉर्ड लाभांश भी घोषित किया है। फाइनेंशियल ईयर की अंतिम तिमाही में भी नए मील के पत्थर सामने आए। मारुति सुजुकी ने जनवरी से मार्च 2025 के बीच 6,04,635 व्हीकल भेजकर अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ तिमाही बिक्री दर्ज की। कुल बिक्री में 5,19,546 यूनिट की घरेलू बिक्री शामिल है, जो 2.8% की वृद्धि है, जबकि एक्सपोर्ट 8.1% बढ़कर 85,089 यूनिट हो गया। इसके परिणामस्वरूप कुल तिमाही वृद्धि 3.5% रही। तिमाही के लिए राजस्व बढ़कर 38,848 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान दर्ज किए गए 36,697 करोड़ रुपए से अधिक है।

ये भी पढ़ें:कार, स्कूटर, बाइक से टकराने वाले इन व्हीकल का भी होगा भारत NCAP टेस्ट

हेल्दी सेल्स के बाद भी तिमाही शुद्ध लाभ पिछले फाइनेंशियल ईयर की अंतिम तिमाही में पोस्ट किए गए 3,877.8 करोड़ रुपए की तुलना में थोड़ा कम होकर 3,711 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने नई SUV पेश करने की रणनीति बनाई है, क्योंकि पिछले कुछ सालों में फ्रोंक्स, ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की सेल्स में गजब का इजाफा हुआ है। जिससे यूवी स्पेस में इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिली है। इसके अलावा, हाल के सालों में बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर और सेलेरियो जैसे मॉडलों को भी नई जनरेशन मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें