Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki is going to launch 2 new mid-size suv in 2025

हो जाइए तैयार! 2025 में धमाल मचाने आ रही मारुति की 2 धांसू SUV; इनमें कंपनी की पहली EV भी शामिल

मारुति सुजुकी 17 से 22 जनवरी तक चलने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा का भारत में डेब्यू करने जा रही है। ई विटारा का सीधा मुकाबला अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV से होगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 09:39 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार मिड-साइज एसयूवी की पापुलैरिटी में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। इसे देखते हुए देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी भी साल 2025 में अपनी 2 नई मिड-साइज एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग एसयूवी में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। आइए जानते हैं अपकमिंग दोनों मारुति मिड-साइज एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

अगले कुछ दिनों में होगी ई विटारा की एंट्री

बता दें कि मारुति सुजुकी 17 से 22 जनवरी तक चलने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी मोस्ट-अवेटेड इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को भारत में डेब्यू करने जा रही है। मार्केट में मारुति सुजुकी ई विटारा का सीधा मुकाबला अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV से होगा। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में इटली में ई विटारा के मॉडल का खुलासा किया था। अपकमिंग ई विटारा में ग्राहकों को एक हाई-सेट, मस्कुलर बोनट और चंकी बॉडी क्लैडिंग के साथ 19-इंच का अलॉय-व्हील मिलेगा।

ये भी पढ़ें:बढ़ गई कीमत! ये धांसू कार घर लाने में अब इतना ज्यादा पैसा लगेगा, जानें नई कीमत

सिंगल चार्ज पर मिलेगा 500 km से ज्यादा रेंज

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर ई विटारा में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक विटारा में 49kWh और 61kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल किया जाएगा जो सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 550 किलोमीटर के आसपास की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है।

ग्राहकों को देखने मिलेगी बड़ी ग्रैंड विटारा

दूसरी ओर मारुति सुजुकी इस साल अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कई बार 7-सीटर ग्रैंड विटारा को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। अपकमिंग मिड-साइज ग्रैंड विटारा में सबसे खास बात यह है कि इसमें कंपनी हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो अपकमिंग बड़ी विटारा में ग्राहकों को बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलेगी। बता दें की अपकमिंग 7-सीटर ग्रैंड विटारा 2025 के मध्य में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें