Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki is bringing this amazing mid-size suv to compete with creta

क्रेटा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, जानिए कीमत, फीचर्स, इंजन की संभावित डिटेल्स

मारुति सुजुकी एक नई मिड-साइज एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति डीलरों के अनुसार, अपकमिंग एसयूवी अगले 3 महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
क्रेटा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, जानिए कीमत, फीचर्स, इंजन की संभावित डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज एसयूवी की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में पूरी तरह से हुंडई क्रेटा का दबदबा है। इसे देखते हुए देश में सबसे ज्यादा कार बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एक नई मिड-साइज एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मारुति डीलरों के अनुसार, अपकमिंग मारुति एसयूवी अगले 3 महीनों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इसे हाल में ही गुड़गांव में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं अपकमिंग मारुति एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी होगी डिजाइन

अपकमिंग मारुति एसयूवी की कुल लंबाई एसयूवी ग्रैंड विटारा के समान होने की संभावना है। इसे कंपनी एरिना डीलरशिप के जरिए बेचेगी। अगर डिजाइन की बात करें तो नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में एलईडी फॉग लैंप, नया बम्पर, स्लिम एलईडी हेडलैंप यूनिट और एक स्कल्प्टेड बोनट होंगे। स्पाई शॉट्स में मिडसाइज एसयूवी को नए वाई-साइज के अलॉय व्हील्स पर चलते देखा गया है।

ये भी पढ़ें:400 km से ज्यादा रेंज वाली इस छोटी EV पर आया ₹1.40 लाख का डिस्काउंट

धांसू होंगे एसयूवी के फीचर्स

अगर इंटीरियर की बात करें तो इसकी ज्यादा डिटेल्स पब्लिक डोमेन में नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका इंटीरियर ग्रैंड विटारा और ब्रेजा की तरह ही होगी। एसयूवी के केबिन में पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पीएम-2.5 डिस्प्ले के साथ ऑटो प्यूरिफाई, एलईडी केबिन लैंप और रियर डोर सनशेड हो सकती हैं। जबकि सेफ्टी के लिए इसमें 6-एयरबैग दिया जाएगा।

इतनी हो सकती है कीमत

दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर नई मारुति मिडसाइज एसयूवी में ग्रैंड विटारा और ब्रेजा की तरह ही 1.5L 4-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप होगा। यह मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। कंपनी इसे 11-16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम रेंज में लॉन्च कर सकती है।

(प्रतीकात्मक फोटो- Maruti New Midsize SUV)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें