Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki invicto sold only 174 units in august 2024

नाम बड़े और दर्शन छोटे: बीते महीने इस मारुति कार को मिले सिर्फ 174 नए ग्राहक; 70% से ज्यादा घट गई बिक्री

मारुति सुजुकी इनविक्टो में कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और एंबिएंट लाइटिंग दिया गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 05:06 AM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मारुति सुजुकी की कारों का दबदबा रहा है। एक बार फिर बीते महीने यानी अगस्त, 2024 में कंपनी ने इसे साबित किया है। बता दें कि देश की ओवरऑल कार बिक्री में कंपनी की मारुति सुजुकी ब्रेजा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान मारुति सुजुकी ब्रेजा को कुल 19,190 नए ग्राहक मिले। दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में 17वें नंबर पर रही मारुति सुजुकी इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) को निराशा हाथ लगी। बता दें कि मारुति सुजुकी इनविक्टो को बीते महीने सिर्फ 174 ग्राहक मिले। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अगस्त, 2023 में मारुति सुजुकी इनविक्टो को 589 ग्राहक मिले थे। इस दौरान मारुति सुजुकी इनविक्टो की बिक्री में सालाना आधार पर 70.46 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की गई। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी इन्विक्टो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

दमदार इंजन से लैस है एमपीवी

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस वाला 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है जो मिलकर 186bhp की अधिकतम पावर और 206Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि मारुति सुजुकी इनविक्टो 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं, मारुति सुजुकी इनविक्टो का सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर है। बता दें कि मारुति सुजुकी इनविक्टो 7-सीटर और 8-सीटर, दोनों कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। इस कार को भारतीय मार्केट में 4 कलर ऑप्शन और 2 वेरिएंट में ग्राहक खरीद सकते हैं।

इतनी है मारुति इनविक्टो की कीमत

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर मारुति की इस एमपीवी में कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और एंबिएंट लाइटिंग दिया गया है। इसके अलावा, पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा के अलावा फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी इनविक्टो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 28.92 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें