देश की सबसे तेज बिकने वाली SUV पर आया बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदने पर होगी ₹75000 की बचत; जानिए डिटेल्स
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) का भारतीय मार्केट में मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा XUV 3X0, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और निसान मैग्नाइट जैसी एसयूवी से होता है।
भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में से 50 पर्सेंट से अधिक हिस्सेदारी अब एसयूवी सेगमेंट की हो गई है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारत की सबसे तेज बिकने वाली एसयूवी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) पर कंपनी जुलाई महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को जुलाई महीने में खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 75,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। ग्राहकों की जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 10 महीने के अंदर 1 लाख यूनिट एसयूवी बेचने वाली पहली कार है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की बिक्री, डिस्काउंट ऑफर, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
यहां मिल रही सबसे ज्यादा 75,000 रुपये की छूट
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को कंपनी ने अप्रैल, 2023 में लॉन्च किया था जिसने फाइनेंशियल ईयर 2024 के दौरान कुल 1,34,735 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। कंपनी जुलाई महीने के दौरान मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के टर्बो पैट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये की कीमत का वेलोसिटी एडिशन एसेसरीज और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस सहित 75,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा, कंपनी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 32,500 रुपये जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 37,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। दूसरी ओर कंपनी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के सीएनजी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की छूट दे रही है। ग्राहक डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
अगर पावर ट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी फ्रोंक्स में 1.0-लीटर का टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 147Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है। बता दें कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का भारतीय मार्केट में मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा XUV 3X0, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और निसान मैग्नाइट जैसी एसयूवी से होता है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.04 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।