Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki fronx became the countrys number-1 car by beating wagonr creta swift brezza

मारुति की ये SUV पहली बार बनी देश की नंबर-1 कार; वैगनआर, क्रेटा, ब्रेजा भी छूटी पीछे, देखें टॉप-10 में कौन-कौन

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति की कारों का दबदबा हमेशा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी फरवरी, 2025 की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 मारुति की रही।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
मारुति की ये SUV पहली बार बनी देश की नंबर-1 कार; वैगनआर, क्रेटा, ब्रेजा भी छूटी पीछे, देखें टॉप-10 में कौन-कौन

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी की कारों का दबदबा हमेशा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी फरवरी, 2025 की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 7 मारुति सुजुकी की रही। इस दौरान मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। बता दें कि फ्रोंक्स ने यह कारनामा पहली बार किया है। फ्रोंक्स को बीते महीने कुल 21,461 नए ग्राहक मिले। जबकि दूसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी वैगनआर रही। मारुति वैगनआर को इस दौरान कुल 19,879 नए ग्राहक मिले।

यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

मॉडलयूनिट 
मारुति फ्रोंक्स21,461
मारुति वैगनआर19,879
हुंडई क्रेटा16,317
मारुति स्विफ्ट 16,269
मारुति बलेनो15,480
मारुति ब्रेजा15,392
टाटा नेक्सन15,349
मारुति अर्टिगा14,868
मारुति डिजायर14,694
टाटा पंच14,559

छठे नंबर पर रही मारुति ब्रेजा

बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान कुल 16,317 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री थी इस लिस्ट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। मारुति स्विफ्ट को इस दौरान कुल 16,269 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी बलेनो रही। मारुति बलेनो को इस दौरान कुल 15,480 नए ग्राहक मिले। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। मारुति ब्रेजा को इस दौरान कुल 15,392 नए ग्राहक मिले।

ये भी पढ़ें:₹6.70 लाख की इस लग्जरी कार का दीवाना हुआ पूरा देश, एक बार फिर बनी नंबर-1

दसवें नंबर पर रही टाटा पंच

दूसरी ओर सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन को इस दौरान कुल 15,349 नए ग्राहक मिले। वहीं, मारुति सुजुकी अर्टिगा बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर रही। मारुति अर्टिगा को इस दौरान कुल 14,868 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी डिजायर रही। मारुति डिजायर को इस दौरान कुल 14,694 ग्राहक मिले। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा पंच रही। टाटा पंच को इस दौरान कुल 14,559 नए ग्राहक मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें