Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Fronx AMT real world fuel efficiency tested

कंपनी का दावा... 1L पेट्रोल में फ्रोंक्स AMT का माइलेज 22.89Km, रियल वर्ल्ड टेस्ट में खुली पोल! बस इतना ही दौड़ पाई

  • मारुति सुजुकी ने अपनी फ्रोंक्स SUV ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च की थी। लॉन्च के बाद से ही इस SUV के भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ये 1 साल से ऊपर का सफर तय कर चुकी है। इस SUV को बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 10:55 AM
share Share

मारुति सुजुकी ने अपनी फ्रोंक्स SUV ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च की थी। लॉन्च के बाद से ही इस SUV के भारतीय बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ये 1 साल से ऊपर का सफर तय कर चुकी है। इस SUV को बलेनो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऐसे में अब इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट के रियल वर्ल्ड फ्यूल एफिशिएंसी की डिटेल सामने आई है। ऐसे में आप इस SUV का AMT वैरिएंट खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तब आपको इसके माइलेज की डिटेल भी पता होना चाहिए। बता दें कि फ्रोंक्स को 6 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है।

मारुति सुजुकी फ्रोंक्स AMT के डेल्टा वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.82 लाख रुपए है। इसमें सिर्फ 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह 89bhp का पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, इसका ARAI-सर्टिफाइट माइलेज 22.89Km/l है। ऐसे में Carwale ने इस वैरिएंट का रियल वर्ल्ड माइलेज टेस्ट किया। इस टेस्ट के लिए AC का टेम्परेचर 23 डिग्री पर सेट किया गया है। वहीं, फैन स्पीड दो पर सेट की गई। जिस वैरिएंट का टेस्ट किया गया उसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन था, इसे डिफॉल्ट पर सेट किया गया था।

सबसे पहले फ्रोंक्स डेल्टा AMT को शहर में दौड़ाया गया। यहां इस कार ने 6.62 लीटर पेट्रोल में करीब 78.6Km की दूरी तय की। कार की MID पर 14LKm/l का माइलेज दिख रहा था। हालांकि, मैनुअल कैलकुलेशन के हिसाब से इसके रियल वर्ल्ड माइलेज के आंकड़े 11.8Km/l ही रहा। जब कार को हाईवे पर दौड़ाया गया, तो करीब 5.04 लीटर पेट्रोल में इसने 91.7Km की दूरी तय की। यहां MID पर 14.9Km/l का आंकड़ा दिखाई दिया। हालांकि, मैनुअल कैलकुलेशन के हिसाब से इसके रियल वर्ल्ड माइलेज के आंकड़े 18.1Km/l ही रहे। जब दोनों राइड के रियल वर्ल्ड आंकड़ो को मिलाया गया तब इसका माइलेज 13.37Km/l रहा। यानी कंपनी के दावे की तुलना में इसका माइलेद सिर्फ 58% ही रहा।

मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन मिलता है। ये 5.3-सेकेंड में 0 से 60km/h की स्पीड पकड़ लेता है। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड 1.2-लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलता है। ये इंजन स्मार्ट हाइब्रिट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इन इंजन को 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें ऑटो गियर शिफ्ट का ऑप्शन भी मिलता है। इसका माइलेज 22.89km/l है। मारुति फ्रोंक्स की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1765mm और ऊंचाई 1550mm है। इसका व्हीलबेस 2520mm है। इसमें 308 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

फीचर्स के बात करें तो इसमें हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर, वायरलेस चार्जर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर्ड MID, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, रियर AC वेंट्स, फास्ट USB चार्जिंग पॉइंट, कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर व्यू कैमरा और 9-इंच का टचस्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे। ये एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़े:इस SUV पर आया सबसे बड़ा डिस्काउंट, इसे जानने के बाद बना लेंगे लेने का प्लान!

सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग के साथ साइड एंड कर्टेन एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 3-पॉइंट ELR सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर, एंटी थेप्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे फीचर्स मलिते हैं। वहीं, डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, लोड-लिमिटर के साथ सीटबेल्ट प्री-टेंशनर, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट और स्पीड अलर्ट जैसे सेफ्टी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा चुनिंदा वैरिएंट में 360-डिग्री कैमरा, साइड और कर्टेन एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एक ऑटो-डिमिंग IRVM मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें