Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ertiga CSD Price in Delhi October 2024

दीवाली ऑफर... इनके लिए 7-सीटर अर्टिगा हो गई टैक्स फ्री! सिर्फ इतने लाख में मिल रहा बेस मॉडल

  • धनतेसर और दीवाली वाले इस महीने आप देश की नंबर-1 7-सीटर मारुति अर्टिगा खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी ये कार मिल रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on

धनतेसर और दीवाली वाले इस महीने आप देश की नंबर-1 7-सीटर मारुति अर्टिगा खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी ये कार मिल रही है। यहां पर इसकी कीमत एक्स-शोरूम की तुलना में काफी कम होती है। इस कैंटीन पर देश की सेवा करने वाले जवानों से GST काफी लिया जाता है। इन्हें 28% की बजाय सिर्फ 14% टैक्स ही देना पड़ता है। यानी दीवाली के मौके पर सीधे 1 लाख की बचत हो जाएगी।

सिविल शोरूम पर अर्टिगा के स्मार्ट हाइब्रिड LXI 1.5L 5MT की एक्स-शोरूम कीमत 869000 रुपए है। जबकि दिल्ली के CSD एक्स-शोरूम पर इसकी कीमत 780626 रुपए है। यानी यहां से 88,374 रुपए तक का टैक्स बचाया जा सकता है। वहीं, इस पर वैरिएंट के हिसाब से कुल 1 लाख रुपए से भी ज्यादा बचाए जा सकते हैं। CSD पर अर्टिगा के 7 वैरिएंट मिल रहे हैं।

मारुति सुजुकी अर्टिगा CSD कीमत अगस्त 2024
इंडेक्स नंबरSKU64308
माॉडलस्मार्ट हाइब्रिड LXI 1.5L 5MT
CSD एक्स-शोरूम कीमतRs 780626
CSD ऑन-रोड कीमतRs 886645
सिविल एक्स-शोरूम कीमतRs 869000

बात करें अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड LXI 1.5L 5MT वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 869000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 780626 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 886645 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64308 है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा CSD कीमत अगस्त 2024
इंडेक्स नंबरSKU64715
माॉडलस्मार्ट हाइब्रिड VXI 1.5L 5MT
CSD एक्स-शोरूम कीमतRs 884263
CSD ऑन-रोड कीमतRs 1001814
सिविल एक्स-शोरूम कीमतRs 983000

 

बात करें अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड VXI 1.5L 5MT वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 983000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 884263 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 1001814 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64715 है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा CSD कीमत अगस्त 2024
इंडेक्स नंबरSKU64355
माॉडलस्मार्ट हाइब्रिड VXI 1.5L 6AT
CSD एक्स-शोरूम कीमतRs 1023705
CSD ऑन-रोड कीमतRs 1189109
सिविल एक्स-शोरूम कीमतRs 1123000


 

बात करें अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड VXI 1.5L 6AT वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1123000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 1023705 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 1189109 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64355 है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा CSD कीमत अगस्त 2024
इंडेक्स नंबरSKU64244
माॉडलस्मार्ट हाइब्रिड ZXI 1.5L 5MT
CSD एक्स-शोरूम कीमतRs 985381
CSD ऑन-रोड कीमतRs 1146850
सिविल एक्स-शोरूम कीमतRs 1093000

बात करें अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड ZXI 1.5L 5MT वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1093000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 985381 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 1146850 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64244 है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा CSD कीमत अगस्त 2024
इंडेक्स नंबरSKU64340
माॉडलस्मार्ट हाइब्रिड ZXI 1.5L 6AT
CSD एक्स-शोरूम कीमतRs 1126279
CSD ऑन-रोड कीमतRs 1306110
सिविल एक्स-शोरूम कीमतRs 1233000

बात करें अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड ZXI 1.5L 6AT वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1233000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 1126279 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 1306110 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64340 है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा CSD कीमत अगस्त 2024
इंडेक्स नंबरSKU64343
माॉडलस्मार्ट हाइब्रिड ZXI+ 1.5L 5MT
CSD एक्स-शोरूम कीमतRs 1060384
CSD ऑन-रोड कीमतRs 1231034
सिविल एक्स-शोरूम कीमतRs 1163000

बात करें अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड ZXI+ 1.5L 5MT वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1163000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 1060384 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 1231034 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU64343 है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा CSD कीमत अगस्त 2024
इंडेक्स नंबरSKU67610
माॉडलस्मार्ट हाइब्रिड ZXI+ 1.5L 6AT
CSD एक्स-शोरूम कीमतRs 1199460
CSD ऑन-रोड कीमतRs 1388472
सिविल एक्स-शोरूम कीमतRs 1303000

बात करें अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड ZXI+ 1.5L 6AT वैरिएंट की तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1303000 रुपए है। वहीं, इसकी CSD एक्स-शोरूम कीमत 1199460 रुपए है। जबकि इसकी CSD ऑन-रोड कीमत 1388472 रुपए है। CSD शोरूम पर इसका इंडेक्स नंबर SKU67610 है।

मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

स्टोरी सोर्स: foujiadda

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें