Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ertiga Best Selling 7 seater In June 2024

एक बार फिर टूटा स्कॉर्पियो का नंबर-1 बनने का सपना, कामयाबी का ताज इस 7-सीटर के सिर सजा; कीमत सिर्फ ₹8.69 लाख

  • देश के 7-सीटर सेगमेंट में मारुति अर्टिगा और महिंद्रा स्कॉर्पियो के बीच कॉम्पटीशन देखने को मिला है। हालांकि, दोनों 7 सीटर होने के बाद भी अलग-अलग सेगमेंट की कार हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 4 July 2024 03:40 PM
share Share

देश के 7-सीटर सेगमेंट में मारुति अर्टिगा और महिंद्रा स्कॉर्पियो के बीच कॉम्पटीशन देखने को मिला है। हालांकि, दोनों 7 सीटर होने के बाद भी अलग-अलग सेगमेंट की कार हैं। अर्टिगा जहां MPV सेगमेंट की कार है, तो स्कॉर्पियो SUV है। पिछले महीने 7 सीटर कैटेगरी में एक बार फिर अर्टिगा का दबदबा देखने को मिला। इसकी डिमांड इतनी ज्यादा रही कि ये टॉप-10 कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई। जबकि स्कॉर्पियो 9वें नंबर पर रही। इन दोनों 7-सीटर के बीच 3,595 यूनिट का अंतर रहा। बता दें कि अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपए है।

टॉप-10 कार सेल्स जून 2024
टाटा पंच18,238 
मारुति सुजुकी स्विफ्ट16,422 
हुंडई क्रेटा16,293 
मारुति सुजुकी अर्टिगा15,9027 सीटर
मारुति सुजुकी बलेनो14,895 
मारुति सुजुकी वैगनआर13,790 
मारुति सुजुकी डिजायर13,421 
मारुति सुजुकी ब्रेजा13,172 
महिंद्रा स्कॉर्पियो12,3077 सीटर
टाटा नेक्सन12,066 

6 महीने में अर्टिगा की 88,378 यूनिट बिकीं
मारुति अर्टिगा की पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें तो जनवरी 2024 में 14,632 यूनिट, फरवरी 2024 में 15,519 यूनिट, मार्च 2024 में 14,888 यूनिट, अप्रैल 2024 में 13,544 यूनिट, मई 2024 में 13,893 यूनिट और जून 2024 में 15,902 यूनिट बिकीं। इस तरह 6 महीने के दौरान अर्टिगा की कुल 88,378 यूनिट बिकीं। यानी इसकी मंथली औसत सेल्स 14,730 यूनिट की रही। अर्टिगा का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला टोयोटा रुमियन, रेनो ट्राइबर से होता है। मई में भी अर्टिगा की सेल्स स्कॉर्पियो से ज्यादा रही थी।

ये भी पढ़ें:बलेनो, वैगनआर या ऑल्टो नहीं... बल्कि ये कार बनी देश की नंबर-1 हैचबैक

मारुति अर्टिगा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस किफायती MPV में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है। इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:एक ही महीने में खत्म हुई नई मारुति स्विफ्ट का दबदबा, ये SUV फिर बनी नंबर-1

अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें