₹8.69 लाख की इस 7-सीटर का पूरा देश दीवाना; ब्रेजा, स्विफ्ट, क्रेटा भी छूट गए पीछे, देखें टॉप-10 में कौन-कौन
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में देश में हुई कुल कार बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। इस दौरान अर्टिगा ने कुल 18,785 यूनिट कार की बिक्री की।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार 7-सीटर कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में देश में हुई कुल कार बिक्री में मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। इस दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा ने कुल 18,785 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर, 2023 में मारुति सुजुकी अर्टिगा को कुल 14,209 नए ग्राहक मिले थे। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, सालाना आधार पर इस दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में 32 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.03 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।
34 पर्सेंट बढ़ गई हुंडई क्रेटा की बिक्री
बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट रही। इस दौरान मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने सालाना आधार पर 15 पर्सेंट की गिरावट के साथ कुल 17,539 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई क्रेटा रही। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 34 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,497 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। मारुति सुजुकी ब्रेजा ने इस दौरान 3 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,565 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने इस दौरान 45 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 16,419 यूनिट कार की बिक्री की।
दसवें नंबर पर रही मारुति ग्रैंड विटारा
दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही। मारुति बलेनो ने इस दौरान 3 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ के 16,082 यूनिट कार की बिक्री। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा पंच रही। टाटा पंच ने इस दौरान 3 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,740 यूनिट कार की बिक्री की। इसके अलावा, आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो रही। महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 15 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,670 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा नेक्सन रही। टाटा नेक्सन ने 13 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 14,759 यूनिट कार की बिक्री की जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रही। मारुति ग्रैंड विटारा ने 30 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ इस दौरान 14,083 यूनिट कार की बिक्री की।
यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट
Maruti Suzuki Ertiga- 18,785
Maruti Suzuki Swift- 17,539
Hyundai Creta- 17,497
Maruti Suzuki Brezza- 16,565
Maruti Suzuki Fronx- 16,419
Maruti Suzuki Baleno- 16,082
Tata Punch- 15,740
Mahindra Scorpio- 15,677
Tata Nexon- 14,759
aruti Suzuki Vitara- 14,083
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।