चंद महीनों का है इंतजार, मार्केट में एंट्री करने जा रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार; रेंज 500 km से ज्यादा!
मारुति सुजुकी ई विटारा में ग्राहकों को डुअल डिजिटल स्क्रीन, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही। इस सेगमेंट में टाटा नेक्सन EV, पंच EV, टियागो EV, टिगोर EV और लेटेस्ट लॉन्च हुई टाटा कर्व EV भी खूब पॉपुलर है। इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी ई विटारा (Maruti Suzuki e Vitara) होगी जिसे हाल में ही इटली के मिलान शहर में अनवील किया गया था।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंKomaki XGT KM
₹ 42,500
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kabira Mobility KM 3000
₹ 1.12 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kabira Mobility KM 4000
₹ 1.37 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Avon E Scoot
₹ 39,259
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Lohia Oma Star
₹ 41,444
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
जनवरी में भारत में डेब्यू करेगी कार
बता दें कि मारुति सुजुकी ई विटारा जनवरी, 2025 में नई दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इंडिया डेब्यू करेगी। जबकि कंपनी मार्च, 2025 की शुरुआत में इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। दूसरी ओर कंपनी इसे साल 2025 के मध्य में ग्लोबली रोलआउट कर सकती है। अगर फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग मारुति सुजुकी ई विटारा में ग्राहकों को डुअल डिजिटल स्क्रीन, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा मिल सकता है।
सिंगल चार्ज पर 500 km से ज्यादा दौड़ेगी कार
अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग मारुति सुजुकी ई विटारा में ग्राहकों को 49kWh और 61kWh का 2 बैट्री पैक मिल सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ग्राहकों को 61kWh वाले वेरिएंट में सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी। दूसरी ओर 49kWh वाले वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये हो सकती है। जबकि 61kWh वाले ई विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 25 लाख रुपये होने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।