खरीदनी है सेफेस्ट सेडान तो ये रहे 4 शानदार ऑप्शन, इन्हें फैमिली सेफ्टी के लिए मिली है 5-स्टार रेटिंग
मारुति डिजायर फेसलिफ्ट आगामी 11, नवंबर को भारतीय मार्केट में एंट्री करने जा रही है। बता दें कि लॉन्च से पहले नई डिजायर को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कई सालों से नई कार खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स का ध्यान रखने का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपने नए मॉडल को लॉन्च करने से पहले सेफ्टी फीचर्स का खूब ध्यान रख रही हैं। बता दें कि इसी क्रम में हाल में ही मारुति सुजुकी की अपकमिंग सेडान डिजायर फेसलिफ्ट को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। अगर आप भी निकट भविष्य में सेफ्टी फीचर्स से फूल प्रूफ नई सेडान खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में बिक्री पर मौजूद ऐसी ही 5 सेडान कारों के बारे में विस्तार से।
Maruti Suzuki Dzire
मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट आगामी 11, नवंबर को भारतीय मार्केट में एंट्री करने जा रही है। बता दें कि लॉन्च से पहले नई मारुति डिजायर को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। बता दें कि मौजूदा मारुति सुजुकी डिजायर को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में सिर्फ 2-स्टार रेटिंग मिली थी। नई मारुति सुजुकी डिजायर में अब 6-एयरबैग सहित कई धांसू सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है।
Volkswagen Virtus
भारतीय ग्राहकों के बीच फॉक्सवैगन वर्टस एक पॉपुलर सेडान कार है। बता दें कि ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में फॉक्सवैगन वर्टस को 5-स्टार रेटिंग दी है। वहीं, फॉक्सवैगन वर्टस में पार्क डिस्टेंस कंट्रोल, मल्टी कोलाइजन ब्रेक के अलावा टायर प्रेशर डिफ्लेक्शन वार्निंग एंड ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Hyundai Verna
हुंडई वरना भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से एक पॉपुलर सेडान कार रही है। बता दें कि हुंडई वरना को भी फैमिली सेफ्टी के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। बता दें कि सेफ्टी फीचर्स के तौर पर हुंडई वरना में ADAS टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल दिया गया है।
Skoda Slavia
नई सेडान खरीदने जा रहे हैं ग्राहकों के लिए स्कोडा स्लाविया भी एक शानदार ऑप्शन है। स्कोडा स्लाविया को भी ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। बता दें कि स्कोडा स्लाविया में 6-एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मल्टी कोलाइजन ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।