Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki dzire facelift seen just before launch front and rear look revealed

लॉन्च से ठीक पहले दिखी नई मारुति डिजायर, फ्रंट और रियर लुक से उठ गया पर्दा; जानिए डिटेल्स

मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट एंड रियर बंपर, नई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प लाइटिंग यूनिट शामिल हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 09:44 PM
share Share

निकट भविष्य में नई सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान डिजायर के अपडेटेड वर्जन को जल्द लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट (Maruti Suzuki Dzire Facelift) आगामी 11, नवंबर को भारतीय मार्केट में एंट्री करेगी। लॉन्च से ठीक पहले अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर के प्रोडक्शन मॉडल की तस्वीर लीक हो गई है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपडेटेड डिजायर की यह तस्वीर डीलर यार्ड के रास्ते में लगती है। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी डिजायर की लीक हुई तस्वीर से इसके डिजाइन और संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी होगी नई डिजायर की डिजाइन

अगर अपडेटेड मारुति सुजुकी डिजायर के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल, फिर से डिजाइन किया गया फ्रंट एंड रियर बंपर, नई एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ शार्प लाइटिंग यूनिट शामिल हैं। इसके अलावा, कार में नए डिजाइन किए गए अलॉय-व्हील, एक ट्वीक्ड टेलगेट और एक अपडेटेड बोनट देखने को मिलेगा।

मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट

धांसू फीचर्स से लैस होगी कार

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर नई डिजायर में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड ऑटो इंटीग्रेशन को सपोर्ट करने वाला 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद रहेगा। इसके अलावा, नई डिजायर में अपडेटेड डुअल-टोन डैशबोर्ड, इंटीग्रेटेड कंट्रोल के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और क्रूज कंट्रोल की सुविधा होगी।

कुछ ऐसा होगा कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी डिजायर में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 82bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। मार्केट में अपडेटेड मारुति डिजायर का मुकाबला होंडा अमेज, टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा जैसी कारों से होगा।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें